‘उठाइए टेबल करेंगे कार्रवाई’ स्पीकर नंद किशोर यादव भड़के, तो डरे विपक्षी सदस्य चुपचाप अपने स्थान पर लौटे
बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी रहा. आज आखिरी दिन भी सदन के अंदर और बाहर विपक्षियों सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बिहार विधानसभा में विपक्षी दल पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए. इतना ही नहीं प्रश्नकाल के दौरान भी जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान बिहार विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षियों सदस्यों को चेताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे डाली.
नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को फटकारा:
दरअसल सत्र के दौरान नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को चेताया यदि आप लोगों ने टेबल के साथ कोई छेड़छाड़ की तो कड़ी कार्रवाई करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कल आप लोगों की हरकत के कारण एक रिपोर्टर को चोट लगी है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आरजेडी के गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान को चुनौती देते हुए कहा कि टेबल उठाइए तब हम कार्रवाई करेंगे.
स्पीकर की दहाड़ से शांत हुआ विपक्ष:
इधर नंदकिशोर यादव की धमकी के बाद डरे विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर जाकर चुपचाप बैठ गए. नंदकिशोर यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को कहा कि आप भी आसान पर बैठ चुके हैं. मैंने कहा प्रश्न काल के बाद बोलने के लिए समय दूंगा.
कल भी टेबल पलटने की हुई थी कोशिश:
बता दें कि सदन की कार्यवाही के चौथे दिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने रिपोर्टिंग टेबल पलटने की कोशिश की थी. हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों ने स्पीकर के चेंबर के बाहर भी काफी हंगामा किया और फिर धरने पर बैठ गए थे. नीतीश कुमार और ललन सिंह के बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है. साथ ही दोनों से माफी मांगने की मांग की जा रही है.