Bihar

बिहार में मौसम बना जानलेवा, आसमान से बरसी आफत; वज्रपात से एक दिन में 18 लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार को मॉनसून सीजन के दौरान खराब मौसम का कहर देखने को मिला। प्रदेश में ठनका गिरने से एक दिन में चाचा-भतीजा समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबसे ज्यादा भागलपुर जिले में चार लोगों की वज्रपात से जान गई। इसके अलावा जहानाबाद एवं बेगूसराय के तीन-तीन, मधेपुरा एवं सहरसा में दो-दो, काराकाट, वैशाली, मोतिहारी और छपरा में एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई।

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव निवासी भूषण यादव (48 वर्ष) और प्रमोद यादव (30 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गई जो रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। वहीं, एक अन्य व्यक्ति बलम यादव (40 वर्ष) गया के बेलागंज थाने के सलेमपुर गांव का रहने वाला था। रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड क्षेत्र के हटियां गांव में तेज बारिश से बचने के लिए गांव के पांच लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक पेड़ पर ठनका गिरा। जिसमें सभी पांच लोग झुलस गए, एक की मौत हो गई।

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत के कुसाही गांव में ठनका गिरने से कुसाही गांव निवासी कमलेश राय की पत्नी (35) वर्षीया रीता देवी की मौत हो गई। बेगूसराय जिले में तीन स्थानों पर ठनका गिरने से 10वीं की एक छात्रा एवं दो महिलाओं की जान चली गई। मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र की बोकाने कला पंचायत क़े चामुटोला में खेत की मेढ़ ठीक कर रहे अधेड़ ने ठनका गिरने से दम तोड़ दिया। छपरा (सारण) जिले के बनियापुर अंचल क्षेत्र के कराह वृति टोला में ठनका से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवक आंशिक रूप से झुलस गए।

इधर, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भी वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। मृतकों में सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के सुखौड़ी निवासी 15 वर्षीय कुश कुमार, नवहट्टा की नौला पंचायत के रसलपुर गांव निवासी 16 वर्षीय अंजलि कुमारी, मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र की राजगंज पंचायत निवासी ममता देवी (35 वर्ष), गम्हारिया थाना क्षेत्र स्थित बभनी पंचायत के दाहा टोला निवासी मदन यादव (40 वर्ष) और भागलपुर की इस्माइलपुर निवासी मृतका आरती कुमारी हैं। ठनका की चपेट में आने से नूजी कुमारी और ममता कुमारी घायल हैं।

कहलगांव प्रखंड के मृतकों में फोरलेन में कार्यरत मध्य प्रदेश के कटनी का उत्तम पटेल (19 वर्ष), घोघा बाजार के किसान उपेंद्र मंडल और कुषाहा गांव के किसान श्याम कुमार मंडल की पत्नी मोनिका देवी (34 वर्ष) हैं। पूर्णिया जिले के भवानीपुर में वज्रपात में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला शहीदगंज पंचायत के रहमतगंज की करिरा खातून है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में व्रजपात से बच्ची समेत दो की मौ’त, बिथान में 14 वर्षीय पूजा और हसनपुर में 19 वर्षीय प्रवीण आया ठनके की चपेट में

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : बुधवार की सुबह बारिश के साथ…

8 hours ago

ONLINE गेम के दौरान फ्राॅडिंग के शिकार हुए युवक को समस्तीपुर साइबर पुलिस ने 65 हजार रुपये दिलाये वापस

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : साइबर थाने की पुलिस ने आनलाईन…

11 hours ago

मालगाड़ी से चावल चोरी करने के जुर्म में फरार चल रहे आरोपी के घर समस्तीपुर RPF ने डुग्गी बजाकर चस्पाया इश्तेहार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : आरपीपी एक्ट के अभियुक्त फरार मिठू…

11 hours ago

समस्तीपुर में परिवहन विभाग ने करीब 16 हजार से अधिक वाहनों से 4.68 करोड़ का राजस्व वसूला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में परिवहन विभाग ने…

22 hours ago

समस्तीपुर: विवाह के चौथे दिन फरार हुई दुल्हन को पुलिस ने एक साल बाद किया बरामद

समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा प्रखंड के चकलालशाही से अपहृता को हलई पुलिस द्वारा समस्तीपुर से बरामद…

23 hours ago

तेजाबी हमले के दो दोषियों को दलसिंहसराय कोर्ट ने सुनाई 10-10 वर्षो की सजा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय के एडीजे शशिकांत…

1 day ago