Bihar

बिहार में मौसम बना जानलेवा, आसमान से बरसी आफत; वज्रपात से एक दिन में 18 लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार को मॉनसून सीजन के दौरान खराब मौसम का कहर देखने को मिला। प्रदेश में ठनका गिरने से एक दिन में चाचा-भतीजा समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबसे ज्यादा भागलपुर जिले में चार लोगों की वज्रपात से जान गई। इसके अलावा जहानाबाद एवं बेगूसराय के तीन-तीन, मधेपुरा एवं सहरसा में दो-दो, काराकाट, वैशाली, मोतिहारी और छपरा में एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई।

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव निवासी भूषण यादव (48 वर्ष) और प्रमोद यादव (30 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गई जो रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। वहीं, एक अन्य व्यक्ति बलम यादव (40 वर्ष) गया के बेलागंज थाने के सलेमपुर गांव का रहने वाला था। रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड क्षेत्र के हटियां गांव में तेज बारिश से बचने के लिए गांव के पांच लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक पेड़ पर ठनका गिरा। जिसमें सभी पांच लोग झुलस गए, एक की मौत हो गई।

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत के कुसाही गांव में ठनका गिरने से कुसाही गांव निवासी कमलेश राय की पत्नी (35) वर्षीया रीता देवी की मौत हो गई। बेगूसराय जिले में तीन स्थानों पर ठनका गिरने से 10वीं की एक छात्रा एवं दो महिलाओं की जान चली गई। मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र की बोकाने कला पंचायत क़े चामुटोला में खेत की मेढ़ ठीक कर रहे अधेड़ ने ठनका गिरने से दम तोड़ दिया। छपरा (सारण) जिले के बनियापुर अंचल क्षेत्र के कराह वृति टोला में ठनका से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवक आंशिक रूप से झुलस गए।

इधर, कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भी वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। मृतकों में सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के सुखौड़ी निवासी 15 वर्षीय कुश कुमार, नवहट्टा की नौला पंचायत के रसलपुर गांव निवासी 16 वर्षीय अंजलि कुमारी, मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र की राजगंज पंचायत निवासी ममता देवी (35 वर्ष), गम्हारिया थाना क्षेत्र स्थित बभनी पंचायत के दाहा टोला निवासी मदन यादव (40 वर्ष) और भागलपुर की इस्माइलपुर निवासी मृतका आरती कुमारी हैं। ठनका की चपेट में आने से नूजी कुमारी और ममता कुमारी घायल हैं।

कहलगांव प्रखंड के मृतकों में फोरलेन में कार्यरत मध्य प्रदेश के कटनी का उत्तम पटेल (19 वर्ष), घोघा बाजार के किसान उपेंद्र मंडल और कुषाहा गांव के किसान श्याम कुमार मंडल की पत्नी मोनिका देवी (34 वर्ष) हैं। पूर्णिया जिले के भवानीपुर में वज्रपात में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला शहीदगंज पंचायत के रहमतगंज की करिरा खातून है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में वरमाला स्टेज पर संग्राम, दूल्हे के चाचा का फटा सिर; जमकर मा’रपीट के बाद बिना खाना खाए लौटे बाराती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…

7 घंटे ago

Bihar Teacher Transfer: 5 पॉइंट्स में समझें शिक्षकों के तबादले के लिए बनी नई गाइडलाइन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…

8 घंटे ago

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

9 घंटे ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

10 घंटे ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

11 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

11 घंटे ago