बिहार: गंजापन छुपाने के लिये विग लगाकर शादी की पक्की, लेकिन सात फेरों से पहले खुल गया राज, और फिर लड़की ने…
बिहार के बांका जिले में एक शख्स ने लड़की पक्ष के लोगों को गुमराह करते हुए गंजेपन को छिपाकर शादी पक्की कर ली. शादी पक्की होने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को गिफ्ट देने के लिए 50 हजार रुपये भी दे दिए. लेकिन, डिजिटल वर्ल्ड में कोई भी सच ज्यादा देर तक छिपा नहीं रह सकता. बस ऐसा की कुछ इस शख्स के साथ हुआ जहां शादी पक्की होने के बाद लड़की ने लड़के के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले और उसके गंजेपन की तस्वीर देखकर शादी से इनकार कर दिया.
बता दें कि यह मामला बांका जिले के शंभूगंज के गिद्धौरा गांव का है. यहां रहने वाले सुरेश मंडल के बेटे अखिलेश कुमार की शादी सुल्तानगंज के कटहरा निवासी प्रसादी मंडल की बेटी प्रियंका से पक्की हुई थी. जब शादी की बात चल रही थी उस वक्त लड़के वालों की ओर से यह नहीं बताया गया कि लड़के के सिर पर बाल नहीं है और उसने विग पहन रखा है. लड़की वाले इस बात से पूरी तरह से अनजान थे.
विग लगाकर की थी मुलाकात
जब अखिलेश और प्रियंका की मुलाकात हुई थी उस वक्त अखिलेश ने विग लगा रखा था. जिससे प्रियंका को इस बात की भनक नहीं लगी कि उसके सिर पर बाल हैं या नहीं. लड़की वाले इस वजह से धोखा खा गए. दोनों के बीच शादी पक्की हो गई. लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को गिफ्ट्स खरीदने के लिए 50 हजार रुपये दे दिए. मुलाकात के वक्त प्रियंका ने अखिलेश से बालों के बारे में पूछा भी था जिस पर अखिलेश ने कहा था कि परिवार मेंम गमी होने की वजह से उसने बाल मुड़वा रखे हैं.
पैसे लौटाने से इनकार
शादी पक्की हो गई लेकिन शादी की डेट फिक्स नहीं हुई. प्रियंका ने अखिलेश के सोशल मीडिया अकाउंट के खंगालना शुरू कर दिया. थोड़ी तफ्तीश के बाद प्रियंका को अखिलेश की एक पुरानी तस्वीर दिखाई दी जिसमें उसने कैप नहीं पहनी थी और उसके सिर पर बाल नहीं थे. बस यही तस्वीर देखकर दोनों परिवारों के बीच बनती हुई बात बिगड़ गई. लड़की वालों ने इसके बाद रिश्ता तोड़ दिया और लड़के वालों से गिफ्ट के लिए दिए हुए पैसे वापस देने को कहा. लड़के पक्ष ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद शंभूगंज थाने तक मामला पहुंच गया. मामले में फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.