बिहार: बहन से राखी बंधवाने आया एक लाख का इनामी नीरज चौधरी गिरफ्तार, पुलिस को झंडू बाम लगा हुआ था फरार
बिहार पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले साल पुलिसकर्मियों को झंडू बाम लगाकर कैदी वैन से फरार हो गया था। उसके साथ पुलिस ने विवेक पटेल और पीयूष गुप्ता नाम के बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कुख्यात नीरज रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन से राखी बंधवाने आया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं।
जून 2023 में नीरज कुमार समेत तीन कैदियों ने पटना के पीहरबोर में पुलिसकर्मियों की आंख में झंडू बाम डालकर उन्हें अंधा कर दिया, फिर फरार हो गए थे। उनमें सोनू शर्मा और सोनू कुमार नाम के दो अपराधी भी शामिल हैं। यह मामला काफी चर्चा में आया था, इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे।
यह घटना तब हुई थी जब तीनों को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। हालांकि, इनमें से एक अपराधी को पुलिस ने अगस्त 2022 में पकड़ लिया था। नीरज चौधरी बीते एक साल से फरार चल रहा था। उसपर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था।