Bihar

बेगूसराय के समस्तीपुर गांव में दो सौ से अधिक बच्चे दबंगों के डर से स्कूल में हैं कैद, जाने पूरा मामला

बिहार में बेगूसराय के समस्तीपुर गांव में दबंगों की दबंगई से 250 छात्र एक निजी स्कूल में बंधक हो गए हैं. स्कूल में मौजूद बच्चे न तो अपने घर जा पा रहे हैं और न उनके परिजनों से उनकी मुलाकत हो पा रही है. ये सभी बच्चे सात दिनों स्कूल में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. स्कूल प्रबंधक ने दबंगों की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई समाधान अबतक नहीं निकला.

सात दिनों स्कूल में बंद हैं छात्र:

दरअसल, यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय का है. इस स्कूल में करीब 700 बच्चे पढ़ाई करते हैं. जिसमें से 250 बच्चे स्कूल में बने हॉस्टल में रहते हैं. ये सभी छात्र यहीं रहकर पढ़ाई करते हैं. बीते सात दिन पहले ही गांव के दबंगों ने कुछ ऐसा कर दिया कि बच्चे कैदी बनकर रह गये हैं. दबंगों ने जेसीबी से स्कूल के गेट को बंद कर दिया.

नल जल योजना की पाइप को क्षतिग्रस्त:

दबंगों ने स्कूल से आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया. नौबत यह आ गई कि कोई भी बच्चा न तो स्कूल से निकल पा रहा और न ही कोई स्कूल आ पा रहा है. यह पिछले सात दिनों से स्कूल की हालत बनी हुई है. दबंगों की करतूत यहीं तक नहीं रूकी. जेसीबी से खोदने के दौरान नल जल योजना की पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसकी वजह से गांव की पानी की सप्लाई बंद हो गई है.

थानाध्यक्ष बोले- बंधक होने की बात गलत:

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार का कहना है कि बच्चे बंधक बनाये जाने वाली बात गलत है. दो भाईयों के जमीन विवाद के चलते यह परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल जाने का रास्ता किसी का निजी प्रॉपर्टी है. यह रास्ता पिछले कई सालों से स्कूल जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. अब जमीन मालिक का दावा है कि ये रास्ता मेरा है इस लिये वो इसे स्कूल जाने के लिए नहीं देंगे. यह स्कूल खेत में बना है, जहां जाने का कोई रास्ता नहीं है.

हॉस्टल में 50 बच्चे हैं:

थानाध्यक्ष ने कहा कि जब तक विवाद खत्म ना हो जाए इसलिए बच्चों को सुरक्षित उनके माता-पिता को सौंपा जा रहा है. फिलहाल स्कूल को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हॉस्टल में अभी मात्र 50 बच्चे हैं. जिनको उनके माता-पिता के सुपुर्द किया जा रहा है. यहां बच्चों के कैद होने की बात गलत है.

“इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गईं. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक जेसीबी से सड़क को जगह जगह असामाजिक तत्वों के द्वारा जगह-जगह खोद दिया गया. इससे स्कूल की पढ़ाई बंद हो गई और बच्चे स्कूल से न तो निकल पा रहे और न ही स्कूल जा पा रहे हैं.”– मनोज सिंह, सरपंच, समस्तीपुर गांव

Avinash Roy

Recent Posts

Bihar Teacher Transfer: 5 पॉइंट्स में समझें शिक्षकों के तबादले के लिए बनी नई गाइडलाइन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…

13 मिनट ago

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

2 घंटे ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

3 घंटे ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

3 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

4 घंटे ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

5 घंटे ago