Bihar

यात्री से की थी 50 हजार की अवैध वसूली पड़ी महंगी, पटना GRP थाने के थानेदार समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

पश्चिम बंगाल के यात्री सोमनाथ नइया को जबरन हाजत में रखकर वसूली करने के आरोप में थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों पर रेल एसपी ने शनिवार की रात कार्रवाई की। आरोपितों के खिलाफ जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थानेदार पंकज कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया। उनकी जगह इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा को पदभार सौंपा गया है।वहीं, दारोगा राकेश कुमार व रामचंद्र राम और एएसआइ संजय कुमार एवं सिपाही कृष्ण कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है।

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

एसपी एएस ठाकुर ने थानेदार को निलंबित करने के लिए डीआइजी को अनुशंसा की है। इनके अलावा पटना जंक्शन के मेस संचालक रवि को भी नामजद किया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के रहने वाले सोमनाथ नइया ने एक अगस्त को हावड़ा की ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन पर इंतजार कर रहे थे।

इस बीच, जीआरपी सिपाही कृष्ण कुमार ठाकुर वहां पहुंचा और उसने यात्री से कहा कि वह संदिग्ध अवस्था में यहां खड़ा है। इस पर सिपाही और यात्री के बीच थोड़ी बहस हुई।

इसके बाद यात्री को वह थाने पर लेकर गया और हाजत में बंद कर दिया। उसने साेमनाथ को जले भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपयों की मांग की।

यात्री के पास 20 हजार नकद थे, जिसे उसने सिपाही को सौंप दिए। इसके बाद वह 30 हजार रुपये और लेने पर आमादा रहा। तब सोमनाथ ने पिता को काल कर सिपाही के कहे अनुसार, रवि के खाते में ऑनलाइन 19 हजार रुपये मंगवाए थे। भयादोहन करने के बाद सोमनाथ को पुलिस हिरासत से छोड़ा गया।

सीसीटीवी फुटेज में अवैध वसूली की पुष्टि

पश्चिम बंगाल पहुंचने पर सोमनाथ ने चार अगस्त को रेलवे हेल्पलाइन के नंबर 139 पर शिकायत की थी। इसकी जांच वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रभाकर तिवारी को सौंपी गई थी।

जांच में सीसीटीवी

फुटेज और मोबाइल में मिले साक्ष्य से अवैध वसूली की पुष्टि हुई, जिसके बाद रेल एसपी के निर्देश पर छह अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में बैंक आफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ सोना व 15 लाख नगद की लूट, 8 से 9 की संख्या में थे अपराधी, बैंक में नही था गार्ड

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार बेखौफ अपराधियों…

1 hour ago

ऑपरेशन सिंदूर रोकिए.. अब हम कुछ नहीं करने वाले, खौफ में गिड़गिड़ा रहे PAK के रक्षा मंत्री

पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद…

4 hours ago

समस्तीपुर : डाक अधीक्षक के आदेश से डाक कर्मियों में खलबली, बीमा का लक्ष्य पूरा नहीं करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- वित्तीय वर्ष 2024-25 में डाक योजनाओं…

5 hours ago

समस्तीपुर: पुराने जेल परिसर से हटेगा कर्पूरी बस स्टैंड, शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थल से हटाने की योजना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- शहर में पुराने जेल परिसर से…

6 hours ago

समस्तीपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये SDO ने शहरवासियों का मांगा सहयोग

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- खाटू श्याम बिहारी मंदिर के प्रांगण…

7 hours ago

रेलवे दे रहा 5 लाख का इनाम जीतने का मौका, एक घड़ी बदल सकती है किस्मत; पढ़ें कैसे

रेलवे देशभर के सभी स्टेशनों पर एक जैसी घड़ी लगायेगा. उस घड़ी का डिजाइन आम…

7 hours ago