कैमूर पुलिस ने पिछले सात दिनों से लापता बीपीएससी चयनीत शिक्षिका को सकुशल बरामद कर लिया है। शिक्षिका के परिजनों ने अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था। अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पुलिस उसे तलाश कर रही थी। बरामदगी के बाद शिक्षिका ने जो बात बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
दरअसल, बीते 23 अगस्त को कुदरा स्थित अपने किराए के कमरे से स्कूल जाने के लिए निकली बीपीएससी चयनीत महिला शिक्षिका रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। शिक्षिका विद्यालय जाने के लिए निकली लेकिन रास्ते में ही गायब हो गई थी। शिक्षिका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कुदरा थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर शिक्षिका को उत्तर प्रदेश के लंका थाना क्षेत्र से बरामद किया है। जानकारी देते हुए शिक्षिका ने बताया कि थोड़ा परेशानी होने के कारण हम चले गए थे। किसी से संपर्क नहीं हो पाया ना किसी को बता पाए। बनारस से पुलिस द्वारा मुझे लाया गया है। अपना पुराना डेरा है वहीं से पुलिस हमको लेकर आई है।
जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया बीपीएससी से शिक्षिका की नौकरी हुई थी जो कुदरा में किराए पर मकान लेकर रहती थी। 23 अगस्त को पता चला परिजनों के द्वारा कि मिसिंग है। हम लोगों ने 24 घंटा इनका इंतजार किया जब यह बरामद नहीं हो पाई तो हम लोगों ने कांड अंकित कर छानबीन करना शुरू किया तो इनका अंतिम लोकेशन बनारस में पाया गया।
सर्विलांस के आधार पर जांच किया गया तो यह दो लड़कों के संपर्क में थी। दोनों लड़कों से उनकी काफी देर तक बात होती थी। इनका पुराना डेरा लंका पर था वही से बरामद कर लिया गया है। इनके द्वारा बताया गया था कि पहले एक अपने प्रेमी के संपर्क में थी फिर उसको छोड़कर दूसरे के साथ जुड़ गई। फिर उसको छोड़कर पहले वाले के साथ जुड़ गई।
इसी पर दूसरे लड़का लड़की को सुसाइड करने की धमकी देने लगा। शिक्षिका को लगा की अगर उसने सुसाइड कर लिया तो वह फंस जाएगी। इसी डर से वह सुसाइड करने की नीयत से घर से निकली। शिक्षिका ने अपना मोबाइल भी फेंक दिया था। यह अपहरण का मामला नहीं है। लड़की स्वेच्छा से चली गई थी। तीन-चार दिन इधर-उधर भटकी फिर पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…