बिहार-यूपी बॉर्डर से 50 ग्राम रेडियो एक्टिव मटेरियल कैलिफोर्नियम जब्त, 850 करोड़ कीमत, 3 गिरफ्तार
बिहार की गोपालगंज पुलिस ने रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया है। जब्त की गई रेडियोएक्टिव पदार्थ का वजन करीब 50 ग्राम है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई एसटीएफ एसओजी 7, डीएआईयू और कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के दौरान की । इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
1 ग्राम की कीमत 17 करोड़
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एसटीएफ, डीआईयू और कुचायकोट की टीम के द्वारा 50 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस रेडियोएक्टिव पदार्थ की 1 ग्राम की कीमत 17 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 850 करोड़ रुपये आंकी गई है।
लाइनर का काम कर रहे थे गोपालगंज के दो युवक
एसपी ने कहा कि इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पदार्थ का लैब टेस्ट कराया गया। आईआईटी मद्रास में टेस्ट हुआ है। इस मामले में गोपालगंज पुलिस ने पांडिचेरी पुलिस से भी सम्पर्क साधा है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दो युवक गोपालगंज के रहने वाले हैं। वे लाइनर का काम करते थे। जबकि मुख्य तस्कर यूपी के कुशीनगर का छोटेलाल प्रसाद है। जो पिछले कई दिनों से इस रेडियोएक्टिव पदार्थ को बेचने की फिराक में था। एसपी में कहा कि इसकी जांच के लिए एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है।