बिहार के गोपालगंज के नगर थाना के हरखुआ गांव के समीप सारण मुख्य गंडक नहर के पास एक अजगर सड़क पर आ गया और विचरण करने लगा. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना अजगर पकड़ने वाले युवक सुजीत को दी तो वह भी मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने लगा. हालांकि, इस दौरान अजगर ने उसी को ही डस लिया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान हरखुआ वार्ड नंबर 23 निवासी सुजीत कुमार के रूप में की गई है.
डॉक्टरों के डांटने के बाद सुजीत ने छोड़ा अजगर
अजगर ने जब सुजीत को काटा तो उसने हिम्मत दिखाते हुए उसका सिर पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल भर्ती कराया. वहीं, इस दौरान भी वह अजगर का सिर पकड़े हुए था. अस्पताल पहुंचने पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जब अजगर को देखा तो आश्चर्य में पड़ गए. इसके बाद उन्होंने सुजीत को तुरंत अजगर को बाहर रखने को कहा. इस पर उसने अजगर को बाहर रख दिया.
अस्पताल परिसर में इधर-उधर भागने लगा अजगर
सुजीत ने जब अजगर को छोड़ा तो वह अस्पताल परिसर में इधर-उधर भागने लगा. इस दौरान अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोग अजगर की वीडियो बनाने लगे. इसके बाद वन विभाग को सूचना दिया गया और मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया. फिलहाल सुजीत का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.
सुजीत के भाई सुजीत ने बताया कि गंडक मुख्य नहर पर सर्प रेंग रहा था. इस दौरान जब सुजीत ने उसे पकड़ा तो उसने उसके हाथों को जकड़ लिया और काट लिया. जिसके बाद उसे पुलिस की टीम की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…