Bihar

और हाईटेक हुई बिहार पुलिस; अब घातक बम की तलाश कर डिफ्यूज करेगा रोबोट, गृह विभाग से मंजूरी

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बिहार पुलिस हाईटेक हो रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली के अधिक से अधिक वैज्ञानिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब बम मिलने की सूचना पर बिहार पुलिस का रोबोट उसे तलाश कर निष्क्रिय करेगा। दरअसल, बिहार पुलिस चार करोड़ पांच लाख रुपए से बम डिटेक्शन एंड लिफ्टिंग रोबोट खरीदने जा रही है। इसे बिहार पुलिस के आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) में शामिल किया जाएगा। गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। उपसचिव प्रकाश रंजन ने इस संबंध में महालेखाकार को पत्र लिखा है।

अब तक बम की सूचना पर डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से तलाश की जाती है। बम मिलने पर निष्क्रिय करने के लिए उसे सुरक्षित स्थान तक ले जाना बेहद कठिन होता था। कई बार खतरा भी हो जाता है। अब रोबोट नि सिर्फ बम की तलाश करेगा बल्कि उसे उठाकर सुरक्षित स्थान तक ले जाएगा। इसमें जानमाल का खतरा नहीं रहेगा। इसके अलावा, एटीएस को दो बम सूट भी दिए जाएंगे। एक बम सूट की कीमत 75 लाख रुपये है। एटीएस को सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग के लिए तीन करोड़ का अत्याधुनिक डिवाइस भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ एटीएस को स्पॉटिंग स्कोप, लेजर रेंज फाइंडर समेत 14 तरह के आधुनिक गैजेट से लैस करने में 13.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 10 मल्टी पर्पस चाकू और 10 कमांडो डायगर भी खरीदे जाएंगे। एक मल्टी पर्पस चाकू की कीमत 50 हजार और कमांडो डायगर की 25 हजार है। इस तरह 20 चाकू व डायगर खरीद पर साढ़े सात लाख रुपये खर्च होंगे। पुलिस आधुनिकीकरण आईजी को इन उपकरणों की खरीद की जिम्मेवारी दी गई है।

मिठनपुरा में एटीएस के एक्सपर्ट को बुलाना पड़ा था

बीते साल मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के तीनकोठिया मोहल्ला में दो टाइम बम मिले थे। इसको निष्क्रिय करने के लिए पटना से एटीएस के बम दस्ते को बुलाना पड़ा था। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस बम को उठाकर पुलिस लाइन ले गई, जहां बम दस्ते ने उसे निष्क्रिय किया। बम उठाकर ले जाने के दौरान तीनकोठिया से पुलिस लाइन तक सड़क खाली करानी पड़ी थी। रोबोट आने के बाद यह मुश्किलें देर हो सकेंगी।

जिलों के एसटीएफ दस्ते को भी मिलेंगे आधुनिक उपकरण

जिलों में तैनात बिहार एसटीएफ के दस्ते को भी आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए भी बड़े पैमाने पर आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। पहले चरण में 6.4 करोड़ की लागत से 15 तरह के उपकरण खरीदे जा रहे हैं। इसमें नाइट विजन डिवाइस भी शामिल है। इससे एसटीएफ को रात में भी अभियान चलाने में परेशानी नहीं होगी। एक नाइट विजन डिवाइस की कीमत आठ लाख रुपये है। दस की खरीदारी पर 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, एसटीएफ को ड्रैगन लाइट, वॉकी-टॉकी, जीपीएस ट्रैकर, डे बाइनाकुलर आदि दिए जाएंगे। एसटीएफ के लिए 60 लाख रुपये का वॉल रैडर सिस्टम दिया जाएगा, ताकि किसी तरह की दीवार पर जवान आसानी से चढ़ सकें।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस EVM का इस्तेमाल; जानिये खासियत

कुछ ही महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव को लेकर…

43 minutes ago

बिहार पुलिस एसआई निषेध भर्ती की परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब होगा आपका एग्जाम

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत बिहार सरकार के…

1 hour ago

समस्तीपुर में नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े पत्रकार के भाई के साथ हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/उजियारपुर : इस वक्त की बड़ी खबर उजियारपुर…

5 hours ago

बिहार: बंदूक की नोंक पर दूल्हे के सामने से दुल्हन को उठा ले गए बदमाश

बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अब अपराधियों…

7 hours ago

NTA से रेलवे भर्ती बोर्ड में तक पकड़, नेताओं और अधिकारियों के बच्चों को बनाया डॉक्टर; पूछताछ में संजीव मुखिया का दावा

बिहार सहित विभिन्न राज्यों में पेपर लीक कांडों का मास्टरमाइंड संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया…

10 hours ago

जिले की 4 ब्लाइंड म’र्डर केस समस्तीपुर पुलिस के लिए बनी पहेली, खुलासे का है इंतजार, हत्याकांडों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में…

15 hours ago