Bihar

बांग्लादेश हिंसा का बिहार के मछली कारोबार पर बुरा असर, सीमांचल से सौदा बंद, क्या कहते हैं एक्सपोर्टर?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा शुरू होने के बाद बिहार के मछली कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। पिछले एक हफ्ते से कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल, पूर्वी बिहार की मछलियां नहीं भेजी जा रही हैं। बांग्लादेश के आयातकों (इम्पोर्टर) ने शांति-व्यवस्था पटरी पर लौटने तक सौदा बंद कर दिया है। कई आयातकों ने कोलकाता स्थित एक्सपोर्टरों से कहा कि हालात ठीक होने पर दोबारा कारोबार करेंगे। अब सावन खत्म होने पर है। तीन दिन बाद बिहार में ही मछलियों की खपत बढ़ने लगेगी। ऐसे में स्थानीय मछलियां भरपूर मात्रा में बाजार में उपलब्ध रहेंगी।

150 टन मछलियां बिहार से रोज बांग्लादेश जाती थीं

बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहयोग समिति के निदेशक नरेश सहनी ने बताया कि प्रतिदिन बंगाल के रास्ते बिहार से करीब 150 टन मछलियां बांग्लादेश जाती थीं। इसमें खगड़यिा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, नवगछिया, कटिहार आदि से बड़े पैमाने पर निर्यात होती थीं। मत्स्य कृषकों को लोकल से अधिक कीमत भी मिल जाती थी और पैसा अग्रिम मिलता था। अब बांग्लादेश से अस्थायी रूप से संपर्क भंग है तो यहां की मछलियां पश्चिमी बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में ही बेचनी पड़ेंगी। जिसकी कीमत बांग्लादेश के मुकाबले कम मिलेगी। इंटरनेशनल क्लेक्टिव इन सपोर्ट ऑफ फिश वर्कर्स (आईसीएसएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में बांग्लादेश में 49 लाख टन की मछलियां खपत हुईं।

फ्रोजेन और ड्राई फिश 16 हजार टन बांग्लादेश को उपलब्ध कराया

यहां की जरूरत के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फिश अथॉरिटी, दिल्ली ने फ्रोजेन और ड्राई फिश 16 हजार टन बांग्लादेश को उपलब्ध कराया। इसके अलावा बिहार में 8.46 हजार टन उत्पादन से 16-17 प्रतिशत बांग्लादेश भेजा गया।

ढाका में मांग बढ़ी तो बिहार से मंगाईं मछलियां

फिश इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट कंपनी से जुड़े श्यामल दास बताते हैं, बांग्लादेश का मुख्य आहार मछली है। यहां मछलियों की जरूरत की पूर्ति थाईलैंड से होती थी। पिछले पांच साल में थाईलैंड में मछली उत्पादन में बेतहाशा कमी आई तो पड़ोसी देश भारत से फिर आवक बढ़ गई। बंगाल से मछलियां कार्गो से एक्सपोर्ट होने लगी। ऐसे में बिहार से मछलियां मंगाकर बांग्लादेश भेजी गईं।

क्या कहते हैं अधिकारी?

भागलपुर के जिला मत्स्य पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया का कहना है कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। उनका दावा है कि बांग्लादेश मछलियां नहीं जाएंगी तो यहां के बाजार में बिकेंगी। आंध्र प्रदेश से मछलियों की आवक कम होगी। इसका आर्थिक लाभ मछली विक्रेताओं को होगा। वे कहते हैं कि बिहार के मछली उत्पादकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Avinash Roy

Recent Posts

आस्था से खिलवाड़! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल, लड्डुओं के सैंपल में पुष्टि

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में निर्माण में बीफ फैट, फिश ऑयल के…

55 मिन ago

बिहार में एक्सप्रेसवे बनने की रफ्तार होगी तेज, मुख्यमंत्री ने समय पर जमीन अधिग्रहण करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 19 सितंबर को राज्य में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन चार एक्सप्रेस-वे…

1 घंटा ago

गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने लू’टकांड के आरोपी को देसी कट्टा व कारतूस के साथ दबोचा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी…

9 घंटे ago

समस्तीपुर ADM की जांच में संदिग्ध शिक्षकों का खुलासा; विद्यालय में योगदान नहीं, लेकिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर :- Samastipur Town Media ने सबसे पहले…

10 घंटे ago

विद्यापतिनगर के दियारांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह, पलायन शुरू; रतजगा कर अपने समानों की सुरक्षा में लगे हुए हैं बाढ़ पीड़ित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- गंगा नदी के…

10 घंटे ago

बिहार: मेमू ट्रेन से टकराकर तालाब में गिरी स्कॉर्पियो कार, आसपास के ग्रामीणों ने बचाई जान

बिहार के जहानाबाद जिले में पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो कार पैसेंजर ट्रेन…

13 घंटे ago