नवादा जिले में अपनी ही ब्रांच में पूर्व शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मियों ने बड़े घोटाले को अंजाम दे डाला। पंजाब नेशनल बैंक मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर ग्राहकों से डेढ़ करोड़ रुपए की राशि का गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में रजौली पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक समेत 6 बैंककर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए जाने वाले बैंककर्मियों में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक राकेश पांडेय उर्फ राकेश रंजन, स्पेशल ऑफिसर सुधीर कुमार, विवेक कुमार, हेड क्लर्क विकास कुमार, कैशियर विकास कुमार, क्लर्क केशव कुमार शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार ये बैंक कर्मी शाखा प्रबंधक के साथ मिलीभगत कर मेटलाइफ के नाम से ही एक खाता अपनी शाखा में खोलकर रखे थे। ग्राहक से मेट लाइफ इंश्योरेंस में पैसा जमा करने के नाम पर चेक लेते और खाते में राशि को डेबिट कर निकाल लेते थे। इस तरह इनलोगों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का गबन किया।
इसकी जानकारी मिलने पर पटना से पंजाब नेशनल बैंक की तीन सदस्यीय टीम दो दिन पहले रजौली शाखा पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात की। बैंक के एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इस पूरे मामले में उक्त सभी बैंक कर्मी संलिप्त पाए गए हैं, जिसके बाद मंगलवार को सभी को निलंबित कर दिया गया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…