मां का न्याय! पुत्र कोर्ट से फरार हो घर पहुंचा तो उल्टे पांव लौटाया; पुलिस से बोलीं- इसकी पिटाई मत करना
बिहार के गया में मंगलवार को एक आरोपित की मां की न्यायप्रियता सुर्खियों में आ गई। उनका पुत्र कोर्ट में पेशी के दौरान फरार होकर घर पहुंचा तो उसे उल्टे पांव लौटा दिया और स्वयं साथ लेकर कोर्ट पहुंच गई। वहां पुलिस के हवाले करते वक्त ममत्व जाग उठा तो सिपाहियों से आग्रह किया कि बेटे ने गलती तो की है, पर पीटना मत।
यह मां कोतवाली थाना क्षेत्र के बांग्लास्थान पहसी मोहल्ला की निवासी है। उनका पुत्र साहिल पासवान गया के डेल्हा क्षेत्र में फायरिंग के आरोप में दो माह से गया केंद्रीय कारा में बंद था। मंगलवार को उसे पेशी के लिए एडीजे-04 की कोर्ट में लाया गया था। उसके साथ पांच अन्य बंदी भी थे।
सभी को हवलदार भागलाल यादव सहित पांच जवान कोर्ट की हाजत से कोर्ट रूम ले गए। इसी बीच साहिल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कोर्ट से विचाराधीन बंदी के फरार होने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो वह भागते देखा गया।
एक घंटे में ही बेटे को वापस कोर्ट लेकर पहुंची मां
अभी पुलिस उसे ढूंढ ही रही थी कि एक घंटे में उसे लेकर उसकी मां न्यायालय पहुंच गई। फरार विचाराधीन बंदी के वापस लौटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुन: विचाराधीन बंदी को कोर्ट के आदेश पर गया केंद्रीय कारा भेजा गया।