अब कैबिनेट की बैठक मंगलवार की जगह इस दिन होगी, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल यानी 20 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी लेकिन अब मीटिंग की तारीख बदल गई है। अब कैबिनेट की बैठक मंगलवार की जगह बुधवार को यानी 21 अगस्त को होगी। सीएम सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम चार बजे से बैठक शुरू होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
दरअसल, बिहार कैबिनेट की बैठक के लिए पहले मंगलवार का दिन निर्धारित था लेकिन अलग-अलग कारणों से मंगलवार की जगह कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन बुलाई जाने लगी है। मंगलवार की जगह अब कैबिनेट की बैठक किसी भी दिन हो जाती है। पहले कैबिनेट की बैठक 20 अगस्त को बुलाई गई थी लेकिन अपरिहार्य कारणों ने अब यह बैठक मंगलवार की जगह बुधवार को होगी।
कैबिनेट विभाग ने पहले 20 अगस्त को बैठक की सूचना जारी की थी लेकिन किसी कारण वश बैठक को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया। 21 अगस्त बुधवार को शाम चार बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद की मुहर लगने की संभावना है। इससे पहले 6 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।