IAS संजीव हंस पर बड़ी कार्रवाई, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से हटाए गये, पढ़ें पूरी खबर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश सरकार ने IAS संजीव हंस पर बड़ी कार्रवाई की है और बिजली विभाग के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया है। इसके साथ ही संदीप पौंड्रिक को ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
गौरतलसब है कि दुष्कर्म और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपी IAS अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ ED लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों यानी 31 जुलाई को ईडी की टीम ने संजीव हंस के चार्टर्ड अकाउटेंट समेत दूसरे करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। संजीव हंस के साले और पीए के घर पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले थे, जिससे संजीव हंस के कारनामों का खुलासा हुआ है।
ईडी के शिकंजे के बाद आखिरकार संजीव हंस पर राज्य सरकार को करनी पड़ी कार्रवाई, उर्जा विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाए गए संजीव हंस, बीएसपीएचसी के एमडी का भी छीना गया प्रभार,अब आईएएस संदीप पौंड्रिक को मिला उर्जा विभाग का प्रभार। pic.twitter.com/Dfuiydna4H
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 1, 2024