Bihar Land Survey: कागज खो गए और जमीन पर है किसी और का कब्जा, जानिए कैसे होगा भूमि सर्वे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे यानी भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत हो गई है। राज्य के 45 हजार गांवों में जमीन सर्वे कराया जाएगा। इस दौरान लोगों को अपनी संपत्ति के कागजात सरकार को दिखाने होंगे। सरकार इसका ब्योरा लेगी और तय करेगी कि उक्त जमीन किसके नाम पर है और उसका किस उद्देश्य से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। अगर किसी के पास जमीन के कागजात नहीं हैं, रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज गुम हो गए हैं और पुश्तैनी जमीन पर किसी और ने कब्जा कर लिया है, तो ऐसी स्थिति में क्या होगा।
ऐसी स्थिति में राज्य सरकार ने जनता को कुछ विकल्प दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आपके पास पुश्तैनी जमीन है, जो बाप-दादा से विरासत में मिली हुई मगर उसके कागज आपके पास नहीं हैं। उस जमीन पर फिलहाल आप ही का कब्जा है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। आपकी जमीन आपके पास ही रहेगी। आपके दादा-परदादा ने किसी जमींदार से यह जमीन ली होगी तो उसके नाम का मालिकाना हक होगा। यदि कुछ दशकों पहले यह जमीन ली गई है तो खातियान में खोजने पर जमीन से जुड़े दस्तावेज मिल सकते हैं। साथ ही आपके आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों के पास कागज होंगे तो भी उनके आधार पर आपके जमीन के मालिकाना हक का पता लगाकर दस्तावेज निकाले जा सकते हैं।
अगर आपकी जमीन पर किसी और ने कब्जा जमाया हुआ है, तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपनी जमीन से जुड़े पुराने दस्तावेज निकलवा सकते हैं। प्रखंड स्तरों पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा शिविर लगाए जाएंगे, इसमें जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर खातियान में आपकी जमीन की जानकारी है। उसमें आपके परिवार या खानदान के किसी सदस्य का नाम दर्ज है और जमीन की कोई खरीद या बिक्री नहीं हुई है। ऐसे में वह जमीन आपकी ही रहेगी। आप उससे जुड़े दस्तावेज निकलवा सकते हैं।
जिसके नाम यह जमीन खातियान में दर्ज है और उनकी मृत्यु हो चुकी है तो ऐसे में आपको मृत्यु प्रमाण पत्र या उससे जुड़ा कोई दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। जमीन के दस्तावेज के लिए दाखिल-खारिज करवाना जरूरी है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। भूमि सर्वे से पहले उसके लिए आवेदन करना होगा। अगर फिर भी अपने पुश्तैनी जमीन को लेकर समस्या है तो आप स्थानीय स्तर पर राजस्व कर्मचारियों से मदद ले सकते हैं।
यहां देखें जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कहा :