बिहार के लिए यह अच्छी खबर है कि लगातार करीब 19 दिन के ड्राइ स्पेल के बाद बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. भागलपुर समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन बिहार में सामान्य से भारी बारिश दर्ज की किये जाने के आसार हैं. खासतौर पर उत्तर-पूर्व बिहार में भारी बारिश और शेष बिहार में सामान्य बारिश की संभावना है.
आइएमडी के अनुसार खासतौर पर शुक्रवार को किशनगंज ,पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा और अररिया में भारी बारिश की आशंका है. वहीं दक्षिण और दक्षिण पूर्वी भाग में वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. इस तरह बारिश और वज्रपात दोनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इधर गुरुवार को बक्सर में सर्वाधिक भारी बारिश 190 मिलीमीटर दर्ज की गयी है. इसके अलावा नालंदा,दरभंगा, सुपौल, पटना, भभुआ,रोहतास और सिवान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गयी है.
मौसम में आया यह बदलाव मौसमी दशाओं की वजह से है. आइएमडी के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन बिहार के डेहरी से और एक अन्य ट्रफ दक्षिण-पूर्वी बिहार से गुजर रही है. इसकी वजह से बिहार में रुकी बरसात फिर से शुरू हुई है.
आइएमडी ने लंबे समय के पूर्वानुमान में कहा है कि पूरे अगस्त में बिहार के उत्तरी भाग और दक्षिणी-पश्चिमी बिहार के अधिकतर जिलों जिलों में सामान्य से काफी अधिक बारिश की संभावना है. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में अधिकतर बिहार में उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य में मानसून सीजन में एक जून से अभी तक 333 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो कि सामान्य से 35 प्रतिशत कम है. अगर सिर्फ जुलाई की बात करें तो इस माह में सामान्य से 29 प्रतिशत कम 241.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गयी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…