बिहार: सादे लिबास में छापेमारी करने जाना पड़ गया भारी, लोगों ने दारोगा को जमकर पीटा, पिस्टल छीनने की कोशिश
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमले का वीडियो सामने आया है. गुरुवार 1 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दो बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते हुए नवलपुर गांव पहुंची थी. लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और पुलिस को चोर कहकर हमला कर दिया. वहीं, पुलिस ने हमला और सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव का है. यहां 1 अगस्त को साहेबगंज थाने की पुलिस टीम सूचना के आधार पर दो बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते हुए नवलपुर गांव पहुंची थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर चोर कहकर हमला कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीननी शुरू कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में ग्रामीण टी-शर्ट पहने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं और उसकी पिस्टल छीन रहे हैं. वायरल वीडियो में जिस पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर मारपीट की जा रही है, वह साहेबगंज थाना क्षेत्र के पीएसआई पुनीत कुमार हैं.
मामले में SP ने कही ये बात
सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि साहेबगंज थाने की पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी एक घर में छिपा हुआ है. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.