बिहार में चोर को तालिबानी सजा: चोर के मलद्वार में लाल मिर्च का पाउडर भर डाला
ऑन द स्पॉट फैसला और सजा देने की मानसिकता का बिहार के अररिया में घिनौना नमूना सामने आया है जहां जनता की अदालत में कानून की हत्या हो गई। मोटरसाइकिल चोरी के शक में एक लड़के को पकड़कर लोगों ने उसके मलद्वार में लाल मिर्च का पाउडर भर दिया। संदिग्ध चोर के मलद्वार में लाल मिर्च भरने के लिए एक पतली डंडी का इस्तेमाल किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार पुलिस की किरकिरी हो रही है।
अररिया पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल ट्वीट की सत्यता को कबूल करते हुए लिखा है इस मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और बाकी को पकड़ने की कोशिश चल रही है।
वायरल वीडियो में लोगों के आपसी संवाद से ही यह जाहिर हो जाता है कि उन लोगों को शक है कि पकड़ा गया लड़का बाइक चोरी में शामिल है। लड़के को नंगा करके उसके मलद्वार में लाल मिर्च का पैकेट खोलकर पाउडर उड़ेला जाता है और वो अंदर तक जा सके इसके लिए एक पतली डंडी का इस्तेमाल किया जाता है। वीडियो में कुछ लोग जब लड़के को पुलिस को बुलाने और उसे कानून के हवाले करने की बात करते हैं तो कुछ दूसरे लोग कहते हैं कि थाना को नहीं देंगे, थाना वाले छोड़ देते हैं।
लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है- “यह है नीतीश भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज! यह तालिबान से भी बदतर है। CM को होश-ओ-हवास नहीं है। प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों मर्डर हो रहे है।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दोनों तरह के कमेंट हैं। कुछ लोग इस व्यवहार को समुचित ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग कंगारू कोर्ट लगाकर एक संदिग्ध अपराधी के साथ अमानवीय हरकत को गैर-कानूनी ठहरा रहे हैं।