समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से बिहार आने वाली स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, यहां देखें लिस्ट…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

बिहार की राजधानी पटना एवं दानापुर, बरौनी आदि स्टेशनों से अहमदाबाद, वलसाड, राजकोट जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। गाड़ी सं. 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी।

गाड़ी सं. 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी। गाड़ी सं. 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी।

गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अगले साल दो जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09569 राजकोट जं.-बरौनी स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09570 बरौनी-राजकोट जं. स्पेशल अब 29 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी।

HOLY MISSION 20X15 2 PC copy 15 August copy scaled

IMG 20230604 105636 460

गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी। गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल अब 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी।

गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 28 अगस्त एवं चार सितंबर को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलुरु से 30 अगस्त एवं छह सितंबर को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 25 अगस्त से दो सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को भी परिचालित की जायेगी।

IMG 20230728 WA0094 01

गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से 27 अगस्त से चार नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 27 अगस्त एवं तीन सितंबर को परिचालित की जायेगी।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

इसी तरह गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से 29 अगस्त एवं पांच सितंबर को परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 29 अगस्त एवं पांच सितंबर को परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से 31 अगस्त एवं सात सितंबर को भी परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 30 अगस्त एवं छह सितंबर को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से एक सितंबर एवं आठ अगस्त को भी परिचालित की जाएगी।

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150