समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: इस जिले के DM ने दे दिया अपने पद से इस्तीफा, राज्य सरकार ने मंजूरी भी दे दी

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है, जहां लखीसराय के डीएम रजनीकांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डीएम ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है।

दरअसल, लखीसराय के डीएम के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रजनीकांत ने सरकार से स्वैच्छित सेवानिवृति की मांग की थी। इसको लेकर उन्होंने सरकार को पत्र लिखा था।

आईएएस रजनीकांत की स्वैच्छिक सेवानिवृति को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है। जिसके बाद लखीसराय डीएम ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है।

NewsDeatils854784fea45845489df9b4dfff4fc165419

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150