जहां रहें, अच्छे से रहें, चुनाव आने वाला है; श्याम रजक के इस्तीफे पर बोले तेजस्वी यादव
बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार श्याम रजक ने गुरुवार को अचानक राष्ट्रीय जनता दल से अपना इस्तीफा देकर सबको चकित कर दिया। श्याम रजक ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को संबोधित एक संक्षिप्त पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने घोषणा की कि वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद के साथ-साथ दल की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहे हैं।
रजक ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसाद को संबोधित अपने पत्र में लिखा है, “मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।”
अब राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया ने जब श्याम रजक को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो जहां भी रहें, अच्छे से रहें।
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हां, अब जहां रहें, अच्छे से रहें। ठीक है तब, इसपर क्या कहना है। गए हैं तो गए हैं। इसपर कोई बात नहीं कहना। चुनाव आने वाला है। लोग अपना देखता है कि कहीं जाना है या नहीं जाना है। उन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है।’