Jio यूजर्स के लिए तोहफा! Free मे मिलेगा 100 GB तक स्टोरेज, जानें क्या है अंबानी का बड़ा प्लान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक चल रही है, जिसमें शेयरधारकों की काफी दिलचस्पी है, जो बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कर रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को अपने संबोधन के दौरान जियो एआई क्लाउड का अनावरण किया. अंबानी ने कहा कि वेलकम ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगी.
नए ऑफर के बारे में बात करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो यूजर्स को 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिससे वे अपने सभी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, अन्य सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर और एक्सेस कर सकेंगे. हम इस साल दिवाली से जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जो एक शक्तिशाली और किफायती समाधान लेकर आएगा, जहां क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-संचालित एआई सेवाएं हर जगह सभी के लिए उपलब्ध होंगी.
जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एजीएम के दौरान कहा कि हमारे जियो क्लाउड वेलकम ऑफर के साथ, जियो ग्राहकों को प्राइवेसी और सुरक्षा के साथ काफी किफायती स्टोरेज मिलेगी.
जियो क्लाउड सिर्फ फोन कॉल और ट्रांसक्रिप्ट को स्टोर करने का समाधान नहीं है. यह एक फूल क्लाउड स्टोरेज सेवा है, जहां आप फोटो से लेकर वीडियो, दस्तावेज और किसी भी अन्य डिजिटल सामग्री तक सब कुछ सुरक्षित रूप से अपलोड, स्टोर और साझा कर सकते हैं.