समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

‘मधुमक्खी के छत्ते’ में लोड थी दारू! शराब तस्करी का नया तरीका देखकर पुलिसवाले भी सन्न रह गए

‘तू डाल-डाल तो मैं पात-पात’ ये स्लोगन बिहार के तस्कर जमुई में आजमाते नजर आ रहे हैं. बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार ने सख्ती दिखाई तो शराब तस्कर, तस्करी के अलग-अलग तरीके ढूंढ निकाले. इस बार बिहार के जमुई में शराब तस्करों ने मधुमक्खी के छत्ते का इस्तेमाल किया, जिसमें अंग्रेजी दारू लोड थी. तस्कर मधुमक्खी के छत्तों के बीच शराब की बोतलों को भरकर ले जा रहे थे. लेकिन उत्पाद पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

जमुई में मधुमक्खी के छत्ते में शराब :

चकाई जमुई मार्ग पर सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट पर पकड़ी गई तस्करी की शराब झारखंड से जमुई के रास्ते हाजीपुर ले जाई जा रही थी. शराब उत्पाद विभाग की टीम ने स्कैनर के माध्यम से पकड़ा. एक बार तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम को चकमा दे ही दिया था. लेकिन, जब उत्पाद पुलिस ने स्कैनर का इस्तेमाल किया तो शराब तस्करी का भांडा फूट गया.

IMG 20231027 WA0021

झारखंड से हाजीपुर भेजी जा रही थी खेप :

जानकारी देते हुऐ जमुई उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह इलाके के सरैया थाना क्षेत्र से शराब को बाबा ढाबा के पास लोड किया गया था. करीब 65 पेटी शराब बरामद किया गया और साथ ही 2 तश्कर को भी गिरफ्तार किया गया. आधुनिक स्कैनर मशीन से शराब चेक किया गया. जमुई बड़हिया के रास्ते इस खेप को हाजीपुर ले जाने की योजना थी.

IMG 20240520 WA0068IMG 20230604 105636 460

तस्करों के मंसूबे फेल :

बिहार में शराबबंदी के छह साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद तस्करी, धरपकड़, बिक्री, सबकुछ यूं ही चला आ रहा है. आज तक इसपर रोक नहीं लग पायी है. तस्कर शराब की तस्करी की तरकीब ढूंढ रहे हैं तो पुलिस पकड़ने की तरकीब ढूंढ रही है.

IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledHalf Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02