Bihar

महिलाओं और लड़कियों को शिकार बनाता था ये तांत्रिक, मानव हड्डियों के साथ किया गया गिरफ्तार, लोग हैरान

बिहार के गोपालगंज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक तांत्रिक को मानव खोपड़ी और कई आपत्तिजनक चीजों के साथ गिरफ्तार किया गया है. खास बात ये है कि ये तांत्रिक सिर्फ महिलाओं और लड़कियों को ही अपने जाल में फांसता है और उनसे मोटा रकम भी वसूलता है. तांत्रिक के पास से नर मुंड और हड्डी बरामद होने से गोपालगंज में हड़कंप मच गई.

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव स्थित एक घर में छापामारी कर पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तांत्रिक के पास पुलिस ने दो मानव खोपड़ी और हड्डी के अलावा कई झाड़फुक के समान, तंत्र मंत्र की किताब बरामद की गई है. फिलहाल गिरफ्तार तांत्रिक से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान झारखंड के पाकुड़ जिले के मालपाड़ी ओपी के रहमतपुर गांव निवासी हुसैन शेख के 40 वर्षीय बेटा हाबीब शेख के रूप में की गई.दरअसल, इस संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के गोपी छापर गांव निवासी अवधेश यादव की 21 वर्षीय बेटी निक्की कुमारी लगभग डेढ़ साल पहले झारखंड के पाकुड़ जिले के रहने वाले आसिफ शेख, जो भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर बाजार स्थित जवाहर के किराए के मकान में रहता था. शोखा बाबा के नाम से प्रचलित आसिफ शेख इलाके में तंत्र मंत्र का मायाजाल फैला कर लोगों को अपने झांसे में ले रहा था. वशीकरण मंत्र से लेकर तमाम तरह का दावा करने वाले ढोंगी बाबा के चक्कर में निक्की कुमारी भी पड़ चुकी है.

लड़कियों को बनाया शिकार

भोरे थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि तीन बार में ढोंगी बाबा ने निक्की कुमारी से 1,10000 रुपए की ठगी कर ली. बाद में जब वो ढोंगी बाबा के चंगुल से निकलने की कोशिश करने लगी, तो तांत्रिक उस पर 200000 और लाने का दबाव बनाने लगा, जिसके कारण निक्की कुमारी ढोंगी बाबा से दूरी बनाने लगी. इसी बीच ढोंगी बाबा ने घर से पढ़ाई करने जा रही निक्की को रास्ते में रोक लिया और उसके चेहरे पर कुछ फेंक दिया. जिससे उसका पूरा चेहरा काला पड़ गया. इसके बाद भी लगातार वह धमकी दे रहा था. अनहोनी की आशंका से घबराकर निक्की कुमारी ने इस मामले में आसिफ शेख के खिलाफ डायन एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की.

पुलिस कर रही कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लामीचौर में छापेमारी कर ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया. जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से मानव हड्डियां, दो खोपड़ी और तंत्र-मंत्र की किताबें भी बरामद की गई. अब पुलिस यह पता कर रही है कि इस ढोंगी बाबा के शिकार कितने लोग हुए थे. उसकी पूरी कुंडली खंगालने में पुलिस लगी है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही उसके पास से नरमुंड और हड्डी के अलावा कई सामान बरामद किए गए हैं. प्रशिक्षु डीएसपी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि मेरी आम लोगों से भी अपील है कि इस तरह के ढोंगी तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े जिससे ठगी का शिकार होना पड़े.

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

3 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

3 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

6 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

9 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

9 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

10 घंटे ago