अब तेजस्वी यादव के राघोपुर में पुल गिरा, सीएम राबड़ी देवी के राज में बना था यह पुल
वैशाली जिले में तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर प्रखंड अंतर्गत राघोपुर पश्चिमी पंचायत स्थित कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट पिछले 20 साल पहले बने ईट का पुल गंगा नदी के पानी के तेज बहाव में गिरकर बह गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल करीब बीते रात्रि 11 बजे गिरा है। पुल गिरने के कारण राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड का संपर्क टूट गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राबड़ी देवी के समय हुआ था निर्माण
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल लगभग 20 साल पहले बना था, जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुका था। पुल पर फिलहाल भारी वाहनों की आवाजाही बद करा दी गई थी। सिर्फ पैदल, साइकिल और मोटरसाइकिल सवार पुल से आते-जाते थे। लोगों का कहना है कि राघोपुर राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 5, 6, 9, 10 एवं 12 के साथ-साथ राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 8, 9, 10, 11, 12 का संपर्क टूट गया है। इस वजह से करीब दो पंचायत के 20,000 लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बाढ़ के पानी में किसी तरह लोग जान-जोखिम में डालकर एक स्थान से दूसरे स्थान आ जा सकेंगे। ग्रामीण के अनुसार करीब 3 किलोमीटर के अंदर दो पुल का निर्माण चल रहा है, जबकि एक पुल का टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।