बम से उड़ाने वाले हैं पूरा स्कूल … पढ़ने नहीं जाना पड़े इसलिए छात्र ने भेज दिया ऐसा मेल, पुलिस के उड़े होश
स्कूल नहीं जाने के लिए बच्चे कई तरह की बहानेबाजी करते हैं. लेकिन स्कूल नहीं जाना पड़े इसलिए स्कूल में बम की धमकी दे दी जाए, यह खुलासा होते ही पुलिस के होश उड़ गए. दिल्ली के समर फील्ड्स स्कूल, कैलाश कॉलोनी, जीके-1 में बम की धमकी की जांच के दौरान सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि धमकी देने वाले 14 वर्षीय छात्र की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था और इसलिए उसने बम की धमकी वाला मेल भेजा था. छात्र ने मेल में दो और स्कूलों का भी उल्लेख किया था ताकि यह वास्तविक लगे. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
दरअसल, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से समर फील्ड्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. स्कूल के प्रबंधक के पास गुरुवार देर रात में धमकी भरा ई-मेल आया था. उन्होंने शुक्रवार सुबह देखा तो हड़कंप मच गया. इस दौरान 10 मिनट के अंदर स्कूल को खाली दिया गया. पहले भी इस स्कूल को धमकियां मिल चुकी थी.
एक ही स्कूल को बार बार बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इसके पीछे किसी षड्यंत्र की आशंका जताई. इसी को लेकर मामले की जांच की गई. मौके पर पहुंची और स्कूल को खाली कराया. पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने तुरंत स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध विस्फोटक नहीं मिला. इस स्कूल को तीन महीने पहले भी ऐसी धमकी दी गई थी. इस स्कूल को बार-बार धमकी क्यों मिल रही है, पुलिस इसका कारण जानने में जुट गई है.
पुलिस की जाँच में यह भी पता चला की धमकी भेजने वाले ने एक ही मेल से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस ने तमाम एंगल की जांच के बाद छात्र को तलाशा और उसके खुलासे से पुलिस के भी होश उड़ गए. छात्र ने बताया कि छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था और इसलिए उसने बम की धमकी वाला मेल भेजा था.