बिहार: शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी; ड्राइवर की मौत, चार जख्मी, दारोगा का पिस्टल किया गायब
बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस जीप पलट जाने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। एनएच-27 पर बड़हरवा खुर्द गांव के समीप रविवार को हुई। गोपालगंज के महम्मदपुर थाने की निजी स्कार्पियो शराब तस्करी की सूचना पर कार का पीछा कर रही थी।अचानक पुलिस की गाड़ी पलट गई। हादसे में गाड़ी पर सवार एक दारोगा और तीन चौकीदार समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पुलिस गाड़ी चला रहे चौकीदार सह ड्राइवर धमेंद्र कुमार की रास्ते में मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद राहत कार्य में पहुंचे किसी व्यक्ति ने दारोगा की पिस्टल गायब कर दी। हालांकि, पिस्टल बाद में मिल गई। जख्मियों में दारोगा मोहन कुमार निराला गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर के रहने वाले हैं। चौकीदार बजरंग प्रसाद यादव, चौकीदार मदन राय महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसूरिया के रहनेवाले हैं। मृतक धर्मेन्द्र भी गोपालगंज के मंगलपुर निवासी थे।
जानकारी के अनुसार कार में शराब लदी होने की सूचना पर महम्मदपुर पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया। इस दौरान महम्मदपुर थाना क्षेत्र की सीमा से करीब छह किमी दूर बड़हरवा खुर्द गांव के समीप पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। हालांकि, पुलिस शराब तस्करी कर ले जा रही कार की जगह पिकअप से चौकीदार को ठोकर मारने के बाद पीछा करने की बात बता रही है।
चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक दारोगा सहित दो चौकीदार जख्मी हुए हैं। इलाज के क्रम में चौकीदार धमेंद्र कुमार की मौत हो गयी है। मामले में महम्मदपुर थाने के दारोगा संजीत कुमार ने डुमरियाघाट थाने में सनहा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि गोपालगंज के खोरमपुर चौक पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप चौकीदार को ठोकर मारकर डुमरियाघाट की तरफ भागा। पीछा करने के दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मामले में आगे की कार्रवाई महम्मदपुर पुलिस करेगी।