बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत करीब साढ़े पांच लाख हेडमास्टर और शिक्षकों का वेतन अब उनकी ऑनलाइन उपस्थिति (मोबाइल ऐप के जरिए) के आधार पर भुगतान किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत पहली बार वेतन भुगतान की कवायद एक अक्टूबर से शुरू होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. फिलहाल राज्य के स्कूलों में हेडमास्टर और शिक्षकों की उपस्थिति ई-शिक्षा कोष ऐप के जरिए ली जा रही है.
ऑनलाइन हाजिरी के लिए दिए गए दो विकल्प
दरअसल शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि एक अक्टूबर से ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों को वेतन दिया जाये. विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी के लिए शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को दो विकल्प दिये हैं. सरकारी स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापक और अध्यापक अनिवार्य तौर पर ई शिक्षाकोष एप पर प्रतिदिन हाजिरी लगायेंगे. यह आंकड़ा पोर्टल पर रोजाना दर्ज होगा. साथ ही सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक भौतिक रूप से उपस्थिति रजिस्टर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं.
BEO शिक्षकों की निगेटिव सूची करेंगे तैयार
प्रत्येक माह संबंधित प्रखंडों के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ई-शिक्षाकोश एप पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों की निगेटिव सूची तैयार कर जिले के डीपीओ स्थापना को उपलब्ध कराएंगे. जिसके आधार पर एक अक्तूबर से वेतन भुगतान किया जायेगा. एप पर कोई शिक्षक अनाधिकृत तौर पर गैर हाजिर पाया जाता है तो उस तिथि की अनुपस्थिति को आकस्मिक एवं अन्य अनुमान्य अवकाश में शामिल किया जायेगा. इन दोनों अवकाश के न होने पर उस तिथि को लीव विदाउट पे घोषित किया जायेगा. किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से अगर उपस्थिति दर्ज करने में दिक्कत आती है तो ऐसी स्थिति में उपस्थित रजिस्टर के आधार पर वेतन भुगतान किया जायेगा.
एप में दिया गया नया विकल्प
25 जून से ई-शिक्षाकोष मोबाईल ऐप से शिक्षक हाजिरी बना रहे हैं. अभी तक करीब 4.5 लाख शिक्षक प्रतिदिन ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानाध्यापक और शिक्षक की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप पर ‘स्कूल एडमिन’ नाम का एक नया विकल्प दिया है. इसके माध्यम से स्कूल के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर सकेंगे. अपर मुख्य सचिव ने ने दोनों विकल्प से हाजिरी बनाने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझायी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में एक अनोखी शादी की इन दिनों…
बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।…
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा पीएससी से जुड़े सूर्यपुर एपीएचसी…
दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में संशोधन किया…