बिहार की राजधानी पटना में ट्रेन से गिरकर एक महिला सिपाही की मौत हो गई। शादी की मेहंदी जाने से पहले ही उसकी जान चली गई। घटना दानापुर रेल थाना के नेउरा-गांधी हाल्ट के पास रविवार की शाम हुई। संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से गिरकर जीआरपी की महिला सिपाही सपना कुमारी (27) की मौत हो गई। वह बक्सर स्टेशन पर कार्यरत थी। 20 दिनों पहले उसकी शादी हुई थी। पुलिस कांड की छानबीन कर रही है।
जानकारी मिली है कि बीते 14 जुलाई को सपना की धनबाद में शादी हुई थी। शादी के बाद ड्यूटी ज्वाइन करने वह रविवार को बक्सर जा रही थी। इसी दौरान नेउरा-गांधी हाल्ट के पास घटना घटी। उनका शव पटरी के पास पड़ा था। हालांकि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रेन से गिरने से सपना कुमारी की मौत होने की बात सामने आई है। पटना के खिरीमोड़ हेल्हा निवासी रामबाबू साव की बेटी सपना कुमारी वर्तमान में फुलवारी शरीफ के बोचाचक में रह रही थी। वर्ष 2019 में सपना सिपाही बनी थी।
सीआरपीएफ जवान से शादी हुई
मृत सिपाही सपना के भाई प्रीतम ने बताया कि बीते 14 जुलाई को ही उसकी शादी धनबाद निवासी सीआरपीएफ में कार्यरत राहुल कुमार से हुई थी। शादी से लौटकर सपना रविवार की सुबह करीब 12 बजे ड्यूटी ज्वाईन करने के लिए घर से निकली थी। दानापुर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन पकड़ कर वह बक्सर जा रही थी। इसी बीच परिवार वालों के मोबाइल पर सपना के बक्सर नहीं पहुंचने का फोन आया।
मोबाइल लोकेशन से ट्रेस
जिसके बाद परिजनों ने सिपाही के मोबाइल पर कई बार फोन किए। लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। मोबाइल ट्रेस करने पर पता चला कि महिला की लोकेशन गांधी हॉल्ट के पास है। जिसके बाद दानापुर जीआरपी से संपर्क किया गया तो गांधी हॉल्ट के पास महिला के मृत होने की जानकारी मिली। सपना का शव नेउरा-गांधी हाल्ट के बीच पोल संख्या 561/07 व 561/09 के समीप पड़ा हुआ था। आशंका है कि अज्ञात चलती हुई ट्रेन से गिरने से उसे गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…