DM साहब को फोन लगाओ, उद्घाटन से पहले ही पुल की धंसी सड़क को दिख बोले RJD विधायक
बिहार में भ्रष्टाचार के कई पुल गिरने की खबरें आती रहती हैं। अब एक ऐसा ही मामला हाजीपुर से सामने आया है। यहां एक पुल की सड़क उद्घाटन से पहले ही धंस गई है। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुल की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और उसमें छेद हो चुका है। सड़क का एक हिस्सा टूट चुका है।
राजद विधायक मुकेश रौशन अपने कुछ समर्थकों के साथ इस पुल का जायजा लेने पहुंचे और फिर उन्होंने इस पुल की सड़क की जर्जर हालत के बारे में बताया। विधायक के समर्थकों ने दिखाया कि रोड इस कदर टूट चुका है कि उसमें छेद हो चुका है। राजद विधायक ने कहा, ‘आए दिन यहां पुल टूट रहे हैं। जब पदाधिकारी 40 प्रतिशत कमिशन लेंगे तथा नेता और मंत्री इस कमीशन पर बंटवारा करेंगे तो यहीं अंजाम होगा।
विधायक ने कहा कि अभी 6-7 महीने पहले ही यह पुल चालू हुआ था और अभी इसका उद्घाटन तक नहीं हुआ है। पहले उस तरफ वाला चलता था और वो लगभग 20 साल से चल रहा है। लेकिन यह नया पुल बना लेकिन इसकी हालत ऐसी हो गई। यह एनएच-31 पर है। यह पुल अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
राजद विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बने इस पुल की स्थिति क्या है आप देख लीजिए। आखिर कौन सा मटेरियल इसमें डाला गया है। राजद विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन के लोगों को फोन करिए और इसे रुकवाइए। डीएम साहब को फोन लगाओ जरा।