YouTube देखकर पटाखा के बारूद से बम बना रहे थे बच्चे, ब्लास्ट में 5 बच्चे घायल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
यूट्यूब देखकर पटाखा के बारुद को निकालकर उसमें माचिस की तिल्ली डालकर बम बनाने के चक्कर में पांच बच्चे घायल हो गये। घटना मुजफ्फरपुर जिले की है जहां बीच खेत में धमाका हुआ। गायघाट में ब्लास्ट से पांच बच्चे झुलस गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना बोआरीडीह पंचायत के मुनी कल्याणा गांव की है जहां यूट्यूब देखकर पटाखा से बम बनाने के दौरान ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गई। वही इस घटना में 5 बच्चे बुरी तरह झुलस गए। पूरे मामले पर गायघाट पीएचसी प्रभारी दीप नारायण दीपक ने बताया कि पांच बच्चे झुलस गये हैं सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
वही मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गायघाट थाना क्षेत्र में पांच बच्चे यूट्यूब देखकर पटाखे के बारूद को निकालकर उसमें माचिस की तिल्ली रखकर बम बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान बारूद ब्लास्ट होने से पांचों बच्चे झुलस गये। फिलहाल सभी बच्चे आंशिक रूप से जख्मी है। उनका गायघाट पीएससी में इलाज चल रहा है।