10 सितंबर से शुरू होगी तेजस्वी की बिहार यात्रा, समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में होगा पहला पड़ाव, यहां देखें पहले चरण का शेड्यूल
तेजस्वी यादव की बिहार भ्रमण यात्रा को लेकर पिछले कुछ दिन से लगातार चर्चा हो रही थी। अब आखिरकार बिहार के नेता प्रतिपक्ष के बिहार दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार तेजस्वी यादव के बिहार भ्रमण के पहले चरण की शुरूआत आगामी 10 सितंबर से शुरू होगी और 17 सितंबर चक चलेगी। इन आठ दिनो में तेजस्वी यादव के दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान इन चारों जिलों में दो-दो सभाएं करेंगे।
समस्तीपुर के उजियारपुर से होगी शुरूआत
तेजस्वी यादव के इस यात्रा को जनता संवाद नाम दिया गया है। जिसके पहले चरण की शुरूआत समस्तीपुर के उजियारपुर से होगी। वहीं समापन मुजफ्फरपुर में होगा। इस दौरान वह जनता के सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और मौजूदा सरकार के काम को लेकर जानकारी लेंगे।