समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

महिलाएं बाहर जाने पर डायल करें 112 और सेफ हो जाइये, पूरे सफर में पुलिस करेगी सुरक्षा, डीजीपी ने की ERSS की शुरुआत

महिला की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस की नई पहल सुरक्षित सफर सुविधा योजना के तहत महिलाओं को पूरे सफर के दौरान सुरक्षा देगी. बिहार पुलिस की सुरक्षित सफर सुविधा की आज डीजीपी आलोक राज (DGP Alok Raj) ने शुरुआत की है. डीजीपी ने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत आज से पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय और नालंदा में आज से की गई है, मगर इसी महीने 15 सितंबर से संपूर्ण बिहार में यह सुविधा सभी जिलों की महिलाओं को मिलनी शुरू हो जाएगी.

ईआरएसएस (ERSS) सुविधा की शुरुआत करने के बाद DGP आलोक राज ने Emergency Response Support System (ERSS) के उस कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया जहां से यह सुविधा महिलाओं को दी रही है. DGP और ERSS की एसपी शीला ईरानी ने बताया कि महिलाएं इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकती हैं. शीला ईरानी के मुताबिक, सबसे पहले आपको डायल 112 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको अपने बारे से पूरी जानकारी देनी होगी कि आप कौन हैं और कहां से हैं और कहां जाना है. आप जिस ऑटो या गाड़ी में सफर कर रही हैं उस गाड़ी का नंबर और अगर संभव हो तो ड्राइवर का डिटेल भी अपने मोबाइल नंबर से दें.

IMG 20231027 WA0021

एसपी शीला ईरानी ने आगे बताया कि इसके बाद आप को एक सीक्रेट कोड ERSS यानी कि डायल 112 से मिलेगा. इसके बाद आपसे हर पंद्रह मिनट पर डायल 112 से संपर्क किया जाएगा और आपसे यह पूछा जाएगा कि आपकी यात्रा सुरक्षित तो हैं ना… अगर आपने ना में जवाब दिया तो तत्काल उस रास्ते पर तैनात डायल 112 में डियूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को आपके पास भेज दिया जाएगा और आपकी यात्रा के दौरान हुई परेशानियों को समझा जाएगा. इसमें अगर आपको कोई पीछा कर रहा है या आपके वहान का चालक कुछ गलत कर रहा है तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई की जाएगी.

IMG 20240904 WA0165IMG 20230604 105636 460

अगर आपको आपके सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई और आप सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गईं तो इसकी सूचना आपको डायल 112 को दे देना होगा. इधर, DGP आलोक राज ने बेहद कम समय में इस नई सुविधा की सफलतापूर्वक शुरुआत करवाने के लिए ERSS की SP शीला ईरानी की जमकर तारीफ भी की. डीजीपी आलोक राज ने कहा कि मेरी इस महिला ऑफिसर ने महिलाओं की सुरक्षा का बीड़ा पूरी मजबूती से उठा रखा है, ये हम लोगों के लिए गर्व की बात है.

IMG 20240904 WA0139Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledHalf Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02