Bihar

बिहार: 4 करोड़ कैश… 10 हथियार, NIA के शिकंजे में जेडीयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी

बिहार में नक्सलियों से संबंधों के चलते जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर एनआईए ने छापेमारी की। गया और भभुआ में उनके और उनसे जुड़े लोगों के कुल 5 ठिकानों पर यह कारवाई हुई। एनआईए को शक है कि मनोरमा देवी नक्सलियों को हथियार और पैसे मुहैया कराती थीं। छापेमारी में 4 करोड़ से ज्यादा की नकदी, हथियार और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।

गया और भभुआ में एक साथ छापेमारी

दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के गया और भभुआ में 5 जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी नक्सली संगठनों से संबंधों के मामले में की गई। जांच एजेंसी को शक है कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की पूर्व विधायक मनोरमा देवी का नक्सलियों से गठजोड़ है और वह उन्हें हथियार और पैसे मुहैया कराती हैं।

20 घंटे तक छापेमारी

एनआईए की टीम सुबह 4 बजे से ही मनोरमा देवी के गया स्थित आवास पर मौजूद थी। लगभग 20 घंटे तक चली इस छापेमारी में एनआईए को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, घर से इतनी नकदी बरामद हुई कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। बाद में एनआईए ने बताया कि कुल 4 करोड़ 3 लाख रुपये नकद, 10 अलग-अलग तरह के हथियार, कई दस्तावेज, पेन ड्राइव, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

एनआईए ने बताया कि भाकपा (माओवादी) के मगध जोन को फिर से खड़ा करने की साजिश में मनोरमा देवी शामिल हैं। इस मामले में उनके अलावा गया के बांकेबाजार में सिमरन ट्रैवल्स के मालिक द्वारिका यादव और भभुआ में रुचिका प्रिंटर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। द्वारिका पर नक्सलियों को आर्थिक मदद और गाड़ियां मुहैया कराने का आरोप है, वहीं रुचिका प्रिंटर्स पर नक्सली साहित्य छापने का शक है।

मनोरमा देवी ने आरोपों को किया खारिज

मनोरमा देवी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि जो पैसा मिला है वह उनकी कंपनी का है और उन्होंने बैंक से कर्ज लिया है। उन्होंने कहा कि उनके सीए इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। हथियारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की वह उनके निजी सुरक्षा गार्ड के हैं।

मनोरमा देवी और रॉकी यादव से पूछताछ

एनआईए ने मनोरमा देवी और उनके बेटे रॉकी यादव से भी पूछताछ की है। रॉकी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। उन पर एक हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। एनआईए अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है और जल्द ही कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

चुनाव लड़ने पर शिवदीप लांडे ने किया बड़ा खुलासा, क्या किसी राजनीतिक दल से जुड़ेंगे… दिया जवाब

बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के इस्तीफे के बाद उनके चुनाव में उतरने…

2 मिन ago

लालू यादव के खिलाफ CBI केस की मंजूरी, लैंड फॉर जॉब मामले में केन्द्र सरकार ने मुकदमा चलाने की इजाजत दी

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के…

32 मिन ago

बिहार: फर्जी दारोगा बन वाहन चेकिंग के नाम पर बुलेट लेकर हुआ फरार, अब CCTV से सुराग तलाश रही असली पुलिस

शातिर ठग ने पुलिस वाले का रूप धर कर एक व्यक्ति से उसकी बुलेट बाइक…

2 घंटे ago

बिहार में 1000 नए पुल बनाएगी केंद्र सरकार, 10 हजार किलोमीटर रोड की मरम्मत भी करेगी

बिहार के ग्रामीण इलाकों के 1000 क्षतिग्रस्त पुलों की जगह नए ब्रिज के निर्माण में…

3 घंटे ago

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार बहाली पर आया अपडेट, 6 महीने में हो जाएगी नियुक्ति

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर निकलने वाला है। राज्य…

4 घंटे ago

आस्था से खिलवाड़! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल, लड्डुओं के सैंपल में पुष्टि

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में निर्माण में बीफ फैट, फिश ऑयल के…

5 घंटे ago