Bihar

दरभंगा एम्स की साइट का जेपी नड्डा ने किया मुआयना, बोले- 2000 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार AIIMS

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि आपकी एक उंगली कमाल कर सकती है। सही बटन दबाओगे तो एम्स और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मिलेंगे। गलत बटन दबाओगे तो विनाश मिलेगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा में 1264 करोड़ नहीं, बल्कि 2000 करोड़ से अधिक की राशि से शानदार एम्स का निर्माण होगा। डीएमसीएच में दो सौ करोड़ से बने 210 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के उद्घाटन के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले बिहार को बीमारू राज्य कहा जाता था। अब बिहार देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा हो गया है।

दरभंगा से मुजफ्फरपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने शाम करीब छह बजे एसकेएमसीएच परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया और 210 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इसमें नेफ्रो, गैस्ट्रो और कार्डियो समेत आठ तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे पहले दरभंगा में उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास और उसे मेडिकल हब के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार संकल्पित हैं।

बिहार में मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछ गया है। 13 भाषाओं में पढ़ाई शुरू होने से गांव के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भी डॉक्टर बनने का सपना अब पूरा होगा। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में दिल्ली एम्स जैसे ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं। अस्पताल अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। उत्तर बिहार के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पूर्व उन्होंने शोभन-एकमी बाइपास में दरभंगा एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया।

राजद पर चुटकी, चलता था अपहरण का उद्योग

पूर्व की राजद सरकार पर चुटकी लेते हुए नड्डा ने कहा कि कोई एक पत्थर दिखा दे जो दूसरों की ओर से लगाया गया हो। तब चिकित्सकों के अपहरण का उद्योग चलता था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।

शोभन में एम्स निर्माण की सभी अड़चनें दूर- सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शोभन में एम्स निर्माण को लेकर सभी अड़चनें दूर हो गई हैं। यह केवल अस्पताल बनाने वाली सरकार नहीं है, बल्कि देश को आगे बढ़ाने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। दरभंगा को मेट्रो भी मिलेगा और इसे स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। बाढ़ से निदान के लिए चार जगहों पर बैराज बनाने को हरी झंडी मिल चुकी है। अयोध्या में राम मंदिर बना। अब सीतामढ़ी में मां जानकी को स्थापित करने का काम होगा। वित्त मंत्री की हैसियत से मैं कह रहा हूं कि बिहार का कोना-कोना विकसित होगा।

दरभंगा को मेडिकल हब बनाने का प्रयास

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जिसे दो एम्स मिले। दरभंगा मेडिकल हब बने, इस दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है। डीएमसीएच को भी विकसित किया जा रहा है। नए सर्जिकल भवन और एमसीएच का निर्माण पूरा हो चुका है। जल्द 2500 बेड के नए अस्पताल का निर्माण शुरू होगा। डीएमसीएच में कैंसर की जांच और प्रारंभिक इलाज शुरू हो गया है।

Avinash Roy

Recent Posts

TRAI का बड़ा एक्शन, Jio, Airtel, Vi, BSNL पर जुर्माना, स्पैम कॉल रोकने में नाकामी पर मिली इतने करोड़ जुर्माने की सजा

सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…

2 घंटे ago

पूर्व मंत्री डॉ. नागेन्द्र झा की पुण्यतिथि पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…

2 घंटे ago

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म, अब 5वीं-8वीं में फेल होने वाले छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…

2 घंटे ago

दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अंचल कार्यालय पर माले ने किया धरना-प्रदर्शन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…

2 घंटे ago

सुरेंद्र प्रसाद यादव के 14वें शहादत दिवस पर दलसिंहसराय में होगा तीन दिवसीय महिला फूटवॉल टूर्नामेंट का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…

3 घंटे ago

200 यूनिट फ्री बिजली; जीविका, ममता, आशा को सरकारी नौकरी; बेरोजगारों को पांच हजार रुपए; हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 9 प्रस्तावों पर लगी मुहर

दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…

4 घंटे ago