Bihar

पटना के वीआईपी सड़क अटल पथ पर रेस के दौरान डिवाइडर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत

पटना के अटल पथ पर फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला. आपस में रेस कर रहे बाइकर्स में एक बाइक अनियंत्रित होकर लोहे की डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमें पीछे बैठे 23 वर्षीय युवक मोहित कुमार सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना अटल पथ के रोड नंबर आठ के पास दीघा की ओर जाने वाले लेन की है. हादसा इतना भीषण था कि डॉमिनॉर (400 सीसी) बाइक के आगे का एलॉय व्हील टूट गया. मृतक रोहतास के बिक्रमगंज का रहने वाला था. एक सप्ताह पहले ही पटना आया था और कुर्जी में अपने दोस्तों के साथ लॉज में रह रहा था.

मौके पर पहुंचे डीएसपी

घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाना, दीघा थाना, राजीवनगर थाना और ट्रैफिक थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. थोड़ी देर बाद मौके पर ट्रैफिक डीएसपी-01 भी पहुंच गये. आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने दोस्तों की मदद से परिजनों को मौत की सूचना दे दी है. हादसे के बाद मृतक का जूता सड़क पर बिखरा पड़ा था.

शोरूम से बाइक की टेस्ट ड्राइव पर निकले थे सभी दोस्त

जानकारी के अनुसार दो बाइक से चार दोस्त कुर्जी से शॉपिंग करने निकले थे. शॉपिंग कर मोहित समेत अन्य दोस्त एसकेपुरी स्थित बाइक शोरूम में टेस्ट ड्राइव करने चले गये. टेस्ट ड्राइव करने के बाद सभी युवक शोरूम में बाइक को लगा वहां से अपने बाइक से निकले. बसावन पार्क से होते हुए अटल पथ से दीघा की ओर निकल गये. अटल पथ पर चढ़ते ही दो और बाइक सवार दो दोस्त मिल गये. इसके बाद एक-दूसरे के बीच रेस शुरू हो गयी.

डिवाइडर से टकराई बाइक

बाइक की रफ्तार इतनी अधिक हो गयी कि डॉमिनॉर बाइक चालक के बगल से एक आर 15 बाइक गुजरी, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और लोहे की डिवाइडर से जा टकरायी. टक्कर होते ही चालक पांच फुट ऊपर फेंका गया, वहीं पीछे बैठा युवक की लोहे की डिवाइडर से टक्कर हो गयी, जिससे हेलमेट टूट गया. इस कारण मोहित के सिर फुट गया. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी और मौके पर भी युवक की मौत हो गयी.

प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहा था तैयारी

दूसरी बाइक चला रहे दोस्त अमन ने बताया कि जिस बाइक से हादसा हुआ वह मेरी बाइक थी. मैं किसी और की बाइक चला रहा था. मोहित एक सप्ताह पहले ही पटना आया था. हम लोगों के साथ ही लॉज में रह रहा था. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट का वैकेंसी निकली थी. उसी का फॉर्म भरने वाला था और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता था. मौके पर बाइक चला रहा मोहित का दोस्त हादसे के बाद इतना डर गया कि वह बार-बार कह रहा था कि मेरा करियर खराब हो जायेगा. किसी तरह उसने मोहित के दोस्त को कॉल कर उसकी मां को मौत की जानकारी दी.

Avinash Roy

Recent Posts

गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने लू’टकांड के आरोपी को देसी कट्टा व कारतूस के साथ दबोचा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी…

5 घंटे ago

समस्तीपुर ADM की जांच में संदिग्ध शिक्षकों का खुलासा; विद्यालय में योगदान नहीं, लेकिन ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नाम

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर :- Samastipur Town Media ने सबसे पहले…

5 घंटे ago

विद्यापतिनगर के दियारांचल में बाढ़ की स्थिति भयावह, पलायन शुरू; रतजगा कर अपने समानों की सुरक्षा में लगे हुए हैं बाढ़ पीड़ित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- गंगा नदी के…

6 घंटे ago

बिहार: मेमू ट्रेन से टकराकर तालाब में गिरी स्कॉर्पियो कार, आसपास के ग्रामीणों ने बचाई जान

बिहार के जहानाबाद जिले में पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो कार पैसेंजर ट्रेन…

8 घंटे ago

समस्तीपुर के DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिये आवश्यक निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा…

8 घंटे ago

इशांत राज बने बिहार सब-जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन, राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार…

9 घंटे ago