बिहार: श्रम विभाग की बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन को रौंदा, 2 की मौत, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पेड़ से बांधा
बिहार के जहानाबाद जिले में श्रम विभाग की बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पेड़ से बांध दिया। वहीं श्रम अधिकारी को कुछ लोग भीड़ से बचाकर सुरक्षित जगह ले गए। घटना बभना – शकूराबाद सड़क मार्ग पर शुक्रवार को परस विगहा थाना क्षेत्र के आलमपुर और चैनपुरा गांव के पास घटी। जब श्रम विभाग की स्कार्पियो ने बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों व एक अन्य महिला को रौंद दिया। जिसमें महिला और एक युवक की मौत हो गई। मृतकों में छोटकी चैनपुरा गांव के निवासी 18 वर्षीय युवक करण कुमार मांझी और महिला हेमंती देवी शामिल हैं। घायल विक्रम कुमार मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना से गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो पर सवार अरवल जिला के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के श्रम अधिकारी प्रवीण कुमार और स्कार्पियो चालक धर्मेंद्र कुमार को बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे। कुछ लोगों ने श्रम अधिकारी को भीड़ से बचाकर एक सुरक्षित जगह पर ले गए, लेकिन ड्राइवर के हाथ बांधकर उसे पेड़ में बांध दिया। सूचना पाकर परस विगहा थाने की पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंची और दोनों को भीड़ से मुक्त करा थाने लाई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि चचेरे भाई विक्रम और करण कुमार एक बाइक पर सवार होकर बभना की ओर आ रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियो से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों चचेरे भाई घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी को तेजी से चलाकर शकूराबाद की ओर भागा, लेकिन संतुलन खो देने की वजह से चैनपुरा के समीप छोटकी चैनपुरा गांव की निवासी 28 वर्षीया महिला हेमंती देवी को धक्का मारते हुए एक बिजली पोल से जा टकराया। घायल महिला को इलाज के लिए लोगों ने शकुराबाद अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल दोनों भाईयों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक करण कुमार को पटना रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान महादलित परिवार की महिला की भी जान चली गई। इस संबंध में परस विगहा थाने की पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। श्रम अधिकारी और घायल ड्राइवर का भी इलाज शकूराबाद में कराया गया है।