बिहार: DMU ट्रेन में लगी भीषण आग, रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में बड़ा हादसा टल गया है। अभी एक दिन पहले ही गया में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी अब किशनगंज जिले में एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार को करीब साढ़े बारह बजे राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गईं। यह आग इंजन के आगे के हिस्से में लगी।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ट्रेन करीब 12बजकर 10 मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली। ट्रेन जैसी ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची ट्रेन के इंजन के आगे हिस्से से धुआं निकलने लगा। ट्रेन में यात्री भरे हुए थे। इंजन के उपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई। ट्रेन रुकने के बाद यात्री भी ट्रेन से उतरे तब उन्हें भी जानकारी मिली। स्टेशन से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही एसएसबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंची।