बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 8 ADG रैंक के अधिकारियों समेत 9 आईपीएस का तबादला, देखें लिस्ट
बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है। ADG रैंक के 8 अधिकारियों समेत 9 IPS को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग से अधिसूचना जारी कर दी है।
विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी एस. रविंद्रन को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का एडीजी बनाया गया है। खेल अकादमी राजगीर के डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। एस. रविंद्रन 1995 बैच के ऑफिसर हैं।
वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे IPS पंकज दराद एटीएस के नए एडीजी बनाए गए हैं। विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी पंकज दाराद के पास रहेगा।
- स्पेशल ब्रांच के एडीजी सुनील कुमार को आर्थिक अपराध इकाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- असैनिक सुरक्षा अपर आयुक्त कमल किशोर सिंह को बजट अपील कल्याण का एडीजी बनाया गया है।
- बजट अपील कल्याण के एडीजी पारस को अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
- विशेष कार्य बल के डीआईजी किम को अपराध अनुसंधान विभाग भेजा गया है।