Bihar

सौरव गांगुली ने बिहार क्रिकेट की खराब स्थिति पर जताई चिंता, कहा- ‘BCCI का भेजा फंड कहां जा रहा’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बिहार में क्रिकेट की दुर्दशा की वजह बताई है। पटना पहुंचे सौरव गांगुली ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अच्छी खासी रकम बिहार क्रिकेट बोर्ड को दी जाती है, लेकिन ये फंड कहां चले जाते हैं इस बारे में पता नहीं चलता है। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार में क्रिकेट की स्थिति पर खुलकर बात की। उन्होंने बीसीए को क्रिकेट सुधारने की ज़िम्मेदारी सौंपी और कहा कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

बिहार में अच्छे स्टेडियम नहीं होने पर चिंतित दिखे सौरव

गांगुली ने कहा, ‘बिहार में क्रिकेट को सुधारने का काम बीसीए ही कर सकता है। यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बीसीए के अधिकारी अगर चाहें तो बिहार में क्रिकेट का विकास हो सकता है।’ उन्होंने बिहार में अच्छे स्टेडियम की कमी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, ‘बिहार में आखिर अच्छा स्टेडियम कब तक बनेगा, यह बीसीए के अधिकारियों को बताना चाहिए। पटना के अलावा भी दूसरे जिलों में क्रिकेट ग्राउंड की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी उन्हें होनी चाहिए।’

मोइनुल हक स्टेडियम की खराब हालत पर सौरव ने जताई चिंता

गांगुली ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘जूनियर स्तर पर मैं पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मैच खेलने आया था। उस समय भी स्टेडियम की स्थिति अच्छी नहीं थी। पता नहीं अभी वह कैसा होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए BCCI खूब पैसा देता है। इसके बावजूद यहां क्रिकेट का स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं उठ सका।’

बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की सौरव ने की तारीफ

गांगुली ने बताया कि जब वे BCCI के अध्यक्ष थे, तो उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की काफी मदद की थी। उन्होंने कहा, ‘जब मैं BCCI का अध्यक्ष था, तो मैंने BCA की काफी मदद की थी। यहां के कई मुद्दों को सुलझाया था।’ हाल ही में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुने गए बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा, ‘बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। वैभव को मैं जानता हूं। वह अच्छा खिलाड़ी है। उसमें बड़ा खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं।’

बिहार के युवा क्रिकेटरों को सौरव ने दी सलाह

उन्होंने बिहार के युवा क्रिकेटरों को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा, ‘यहां के क्रिकेटरों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। बिहार के कई खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।’

आधुनिक क्रिकेट में आए बदलावों पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि टी-20 क्रिकेट का वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर सकारात्मक असर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘टी-20 का वनडे और टेस्ट पर सकारात्मक असर पड़ा है। टी-20 से खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिला है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब पुराने दौर के क्रिकेट की जरूरत नहीं है।’

Avinash Roy

Recent Posts

बज्जिका समेत बिहार की इन 5 भाषाओं का मनेगा महोत्सव, सरकार से 208 इवेंट की सूची जारी; पूरी डिटेल पढ़ें

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…

11 मिनट ago

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल में अभ्यर्थियों के पैर में लगेगी चिप व सेंसर

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…

3 घंटे ago

आसरा गृह मौत मामले में बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस, दो सप्ताह के अंदर देनी होगी पूरी रिपोर्ट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…

4 घंटे ago

‘नहीं आओगे तो तुम्हारी जान भी जाएगी’, मोरवा विधायक रणविजय साहू को फोन पर मिली धमकी

लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…

5 घंटे ago

पूसा स्टेशन पर बंगाल के कारोबारी के बैग से 12 लाख रुपये के आभूषण की चोरी मामले में अलग-अलग जगहों से 5 गिरफ्तार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…

6 घंटे ago

खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स बिहार में होंगे, हॉकी के बाद बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी मिली

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…

14 घंटे ago