बिहार लोक सेवा आयोग CCE परीक्षा आवेदन शुरू, bpsc.bih.nic.in पर करें अप्लाई
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने इसका नोटिफिकेशन 23 सितंबर को जारी कर दिया था, लेकिन ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत उस वक्त नहीं हुई थी। आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर, 2024 यानि कि आज से हुई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। BPSC CCE प्रीलिम्स परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
कुल 1957 रिक्तियों के लिए होगी भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में कुल 1957 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी, जिसमें एसडीएम (अनुमंडल पदाधिकारी) के 200 और डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) के 136 पद शामिल हैं। इसके अलावा डीएम के लिए भी युवाओं की नियुक्ति होगी। 17 नवंबर को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नवंबर के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सब डिवीजन ऑफिसर / सीनियर डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट, अधीक्षक, सब रजिस्ट्रार, सब इलेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गन्ना अधिकारी, रोजगार अधिकारी, सहायक योजना अधिकारी, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी, सिटी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, ग्रामीण विकास अधिकारी, राजस्व अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी, इंस्पेक्टर, ब्लॉक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और ब्लॉक अल्पसंख्यक अधिकारी के पदों पर भर्ती होगी।
उम्र सीमा कितनी रखी गई है?
बिहार लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। उम्र सीमा की बात करें तो सब डिवीजन ऑफिसर, सीनियर डिप्टी कलेक्टर और बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए उम्र सीमा कम से कम 22 साल है। वहीं बिहार पुलिस में डीएसपी, होम डिपार्टमेंट (पुलिस ब्रांच) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 साल है। अन्य पदों के लिए होने वाली उम्मीदवारों की भर्ती की उम्र सीमा भी 20-22 साल है।
इस बार परीक्षा में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब तीन गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाएगा, जो पहले चार गलत उत्तर पर लागू होता था। यह बदलाव संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की शैली के अनुसार किया गया है, जिससे छात्रों को अधिक सतर्क रहना होगा।