Bihar

बिहार : नवादा की दलित बस्ती में दबंगों ने मचाया आतंक, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद 80 घरों में लगाई आग

बिहार के नवादा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. नवादा के महादलित टोला में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए करीब 80 घरों को आग के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल विभाग कई गई गाड़ियां मौजूद है और आग पर कड़ मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. पुलिस ने भी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और दबंगों की तलाश में जुट गई है. इस घटना में कई पालतू मवेशियों के मारे जाने की सूचना है, कई ग्रामीणों ने दावा किया कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और गोलियां चलाई.

भूमि विवाद को लेकर शुरू हुआ बवाल

पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां महादलित टोला में बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग रहते हैं. दबंगों ने दलितों को निशाना बनाते हुए पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर कथित तौर पर उनके घरों में आग लगा दी. घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच कर पुलिस कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला भूमि विवाद को लेकर शुरू हुआ, जो कई दिनों से दबंगों और दलितों के बीच चल रहा था. बुधवार को बड़ी संख्या में दबंगों ने गांव में पहुंचकर कई राउंड फायरिंग की. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने गांव मे दलितों की बस्ती में आग लगा दी.

प्रशासन में मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है और अग्निशमन की कुल 9 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृष्णा नगर गांव की इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. करीब 80 घर में आग लगने की घटना में अब तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नही है. हालांकि कई पालतू मवेशियों की मौत झुलसकर हो गई, जिन्हें समय रहते बचाया नहीं जा सका.

ग्रामीणों ने बताई आंखों देखी

मौके पर सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत कई आला अधिकारी पहुंच गए हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना को प्राण बिगहा के नंदू पासवान और उसके साथियों ने अंजाम दिया है. शाम करीब 7:30 बजे नंदू अपने सैकड़ों साथियों को लेकर गांव पहुंचा और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उसके साथियों ने कई ग्रामीणों को साथ मारपीट भी की और फिर 80-85 घरों में आग लगा दी. पिछले साल नवंबर में भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया गया था. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार: मेमू ट्रेन से टकराकर तालाब में गिरी स्कॉर्पियो कार, आसपास के ग्रामीणों ने बचाई जान

बिहार के जहानाबाद जिले में पटना-गया रेलखंड पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियो कार पैसेंजर ट्रेन…

2 घंटे ago

समस्तीपुर के DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिये आवश्यक निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर : समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा…

2 घंटे ago

इशांत राज बने बिहार सब-जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन, राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार…

3 घंटे ago

पटना में RJD ऑफिस के बाहर नेताओं का चालान; ट्रैफिक SP ने MLA, MLC को भी नहीं छोड़ा, कहा- कानून सबके लिये बराबर

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कई नेताओं पर पटना ट्रैफिक एसपी ने गुरुवार को कार्रवाई…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में विश्वकर्मा पूजा पर बार-बाला का डांस और बंदूक की नुमाइश, अब पुलिस का ऐक्शन; वार्ड सदस्य समेत दो हिरासत में

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- विश्वकर्मा पूजा के दौरान बार-बालाओं के…

4 घंटे ago

‘स्वच्छता ही सेवा’ कैंपेन के तहत भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- 'स्वच्छता ही सेवा' कैंपेन के तहत…

5 घंटे ago