मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी, सांसद प्रतिनिधि के फोन पर पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह और सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके फोन पर आज सुबह करीब 11.30 बजे पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि तुम दोनों का बुरा हश्र होगा, अंजाम भुगतने को तैयार रहो।
इससे पहले कॉलर ने किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया था। जिसके बाद अमरेंद्र सिंह ने अपनी पहचान बताई तो कॉल करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद सांसद प्रतिनिधि ने एसपी और डीएम को लिखित शिकायत दी है।
अमरेंद्र सिंह का कहना है कि इससे पहले भी धमकी भरे कॉल आए थे। जिसकी जानकारी एसपी को दी गई थी। लेकिन शायद उन शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। और पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल उसी कड़ी का हिस्सा लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बेगूसराय से सांसद गिरिराज पर बीते महीने भी हमले की कोशिश हुई थी। जब बेगूसराय में जनता दरबार के समापन के बाद उनके ऊपर आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने मुक्का चला दिया और उनके साथ हाथापाई भी की। इससे कुछ देर के लिए प्रखंड कार्यालय के समीप अफरातफरी मच गई। हालांकि केन्द्रीय मंत्री को कोई चोट नहीं पहुंची। पुलिस ने हमलावर बलिया नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनिया वार्ड-25 के पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद गिरिराज ने कहा था कि वो ऐसी करतूतों से डरने वाले नहीं हैं।