समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: ‘चट कर रहा था गांव की बकरियां,’ जानें ग्रामीणों ने कैसे 12 फीट के मगरमच्छ को पकड़ा

बिहार के बगहा के गंडक दियारा पार स्थित तमकुही बाजार से सटे कठहा गांव में लोगों के पालतू पशु पिछले एक हफ्ते से गायब हो रहे थे. उनको समझ में नहीं आ रहा था कि उनकी बकरियां और मुर्गियां कहां चली जा रही हैं. इसी बीच स्कूल जाने के दौरान कुछ बच्चों की नजर मक्के के खेत में छुपकर बैठे मगरमच्छ पर पड़ी. बच्चों ने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके साथ ही ग्रामीणों को समझने में देर नहीं लगी कि उनके पालतू पशु कहां चले गए.

एक हफ्ते से डेरा जमाए था विशालकाय मगरमच्छ:

दरअसल गंडक दियारा पार के धनहा थाना अंतर्गत कठहा गांव में हफ्ते भर से एक 12 फीट लंबा मगरमच्छ डेरा जमाए हुए था और ग्रामीणों के बकरियों और मुर्गों को अपना निवाला बना रहा था. ग्रामीणों को इस बात की भनक भी नहीं लगती थी कि आखिर उनके पालतू पशु कहां गायब होते जा रहे हैं, लेकिन शनिवार की सुबह जब शिकारी नजर आया तो लोगों के होश उड़ गए.

IMG 20231027 WA0021

बच्चों ने मक्के के खेत में देखा:

बता दें कि सुबह- सुबह बच्चे जब स्कूल जा रहे थे, तभी उन्होंने एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा. फिर इसकी सूचना गांव के बड़े बुजुर्गों को दी. फिर क्या था गांव के युवकों की टोली पूरी तैयारी के साथ मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची. मक्के के खेत में मगरमच्छ धूप का आनंद ले रहा था. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्से से बांधा और फिर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लाद दिया.

IMG 20240904 WA0165IMG 20230604 105636 460

वन विभाग की टीम ने गंडक में छोड़ा :

इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही साथ धनहा थानाध्यक्ष भी दल बल के साथ वहां पहुंच गए. ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ अब तक तीन बकरियों को अपना निवाला बना चुका है. कइयों की मुर्गे-मुर्गियां गांव से गायब हैं. मगरमच्छ को पकड़ कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी ने बताया कि ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बांधकर हमें सौंप दिया है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

बगहा में मगरमच्छों का आतंक:

बता दें कि यदि समय रहते इस मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं हुआ रहता तो गांव के बच्चों और अन्य लोगों के लिए खतरनाक साबित होता. इन दिनों गंडक नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके कारण जंगली जानवर गांवों में घुस जा रहे हैं. इससे पहले बगहा में ही इंडो-नेपाल सीमा पर वाल्मीकिनगर में मगरमच्छ ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. वहीं मछली पकड़ने के दौरान भी एक शख्स पर बीते दिनों मगरमच्छ ने हमला किया था.

IMG 20240904 WA0139Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02