समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

IC 814: The Kandahar Hijack: वेब सीरीज में हाईजैकर्स के नाम भोला-शंकर रखने पर बवाल, लेखक ने बता दिया सच

नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा और दीया मिर्जा जैसे सितारों वाली वेब सीरीज़ ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ (IC 814: The Kandahar Hijack) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के साथ ही विवादों में घिर गई. इसमें हाईजैकर्स के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. सीरीज में हाईजैकर्स के नाम भोला और शंकर हैं. इसी पर बवाल मच रहा है. अब लेखक नीलेश मिश्रा ने पूरे विवाद पर रिएक्शन दिया है.

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज़ नीलेश मिश्रा की किताब से प्रेरित है. नाम को लेकर विवाद बढ़ता देख नीलेश मिश्रा ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर सच्चाई बताई है. एक यूजर के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्होंने कोट ट्वीट किया है. यूज़र ने अपने पोस्ट में लिखा है, “‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ तब तक ठीक लगती है जब तक वो हाईजैकर्स के नाम शंकर और भोला नहीं रखते हैं…सच में, क्या बकवास है ये अनुभव सिन्हा.”

IMG 20231027 WA0021

दिया ये जवाब

यूज़र के इस ट्वीट का जवाब देते हुए नीलेश मिश्रा लिखते हैं, “शंकर, भोला, बर्गर, डॉक्टर और चीफ, जो कि उस वक्त जेल में बंद मसूद अज़हर का भाई था. सभी हाईजैकर्स ने झूठे नाम रखे थे. इसी तरह वो एक दूसरे से बात करते थे और हाईजैकिंग के दौरान इसी तरह से पैसेंजर्स भी उन्हें पुकारा करते थे. सादर, आईसी-814 हाईजैकिंग पर किताब लिखने वाला पहला लेखक.”

HOLY MISSION 20X15 2 PC copy 15 August copy scaledIMG 20230604 105636 460

IMG 20230728 WA0094 01

साल 1999 में हुई इस हाईजैकिंग के दौरान आतंकियों ने अपने कोड नेम रखे थे. वो हाईजैकिंग के दौरान उन्हीं कोड नेम के ज़रिए एक दूसरे से बात किया करते थे. यही वजह है कि वेब सीरीज़ में भी उन्हीं नामों का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि आरोप लग रहे हैं कि सीरीज़ में हाईजैकर्स के असली नाम के बारे में नहीं बताया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईजैकर्स के असली नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सन्नी, अहमद काज़ी और ज़हूर मिस्त्री और शाकिर थे.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “मेरी किताब में आतंकवादियों के असली नाम, उनकी फोटो, उनके शहर, उनके कोड नेम, सब हैं. ये वेब सीरीज मेरी किताब पर आधारित नहीं है. न मैंने ये सीरीज देखी है और न मैं किसी तौर पर इसका हिस्सा हूं. अगर सीरीज में पाकिस्तानी आतंकवादियों के असली नाम नहीं बताये गए हैं तो ये तो ऐसी बात है, जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता. मैं सिर्फ तथ्य बता सकता हूं कि हां, पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हिंदू कोड नेम रखे थे, हाइजैकिंग के दौरान.”

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

इस सीरीज़ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. उन्होंने इस सीरीज़ के ज़रिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है. इसमें पत्रलेखा, पूजा गौर और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं. सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है.

IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02