Bihar

IC 814: The Kandahar Hijack: वेब सीरीज में हाईजैकर्स के नाम भोला-शंकर रखने पर बवाल, लेखक ने बता दिया सच

नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा और दीया मिर्जा जैसे सितारों वाली वेब सीरीज़ ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ (IC 814: The Kandahar Hijack) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के साथ ही विवादों में घिर गई. इसमें हाईजैकर्स के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. सीरीज में हाईजैकर्स के नाम भोला और शंकर हैं. इसी पर बवाल मच रहा है. अब लेखक नीलेश मिश्रा ने पूरे विवाद पर रिएक्शन दिया है.

‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज़ नीलेश मिश्रा की किताब से प्रेरित है. नाम को लेकर विवाद बढ़ता देख नीलेश मिश्रा ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर सच्चाई बताई है. एक यूजर के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्होंने कोट ट्वीट किया है. यूज़र ने अपने पोस्ट में लिखा है, “‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ तब तक ठीक लगती है जब तक वो हाईजैकर्स के नाम शंकर और भोला नहीं रखते हैं…सच में, क्या बकवास है ये अनुभव सिन्हा.”

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

दिया ये जवाब

यूज़र के इस ट्वीट का जवाब देते हुए नीलेश मिश्रा लिखते हैं, “शंकर, भोला, बर्गर, डॉक्टर और चीफ, जो कि उस वक्त जेल में बंद मसूद अज़हर का भाई था. सभी हाईजैकर्स ने झूठे नाम रखे थे. इसी तरह वो एक दूसरे से बात करते थे और हाईजैकिंग के दौरान इसी तरह से पैसेंजर्स भी उन्हें पुकारा करते थे. सादर, आईसी-814 हाईजैकिंग पर किताब लिखने वाला पहला लेखक.”

साल 1999 में हुई इस हाईजैकिंग के दौरान आतंकियों ने अपने कोड नेम रखे थे. वो हाईजैकिंग के दौरान उन्हीं कोड नेम के ज़रिए एक दूसरे से बात किया करते थे. यही वजह है कि वेब सीरीज़ में भी उन्हीं नामों का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि आरोप लग रहे हैं कि सीरीज़ में हाईजैकर्स के असली नाम के बारे में नहीं बताया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईजैकर्स के असली नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सन्नी, अहमद काज़ी और ज़हूर मिस्त्री और शाकिर थे.

अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “मेरी किताब में आतंकवादियों के असली नाम, उनकी फोटो, उनके शहर, उनके कोड नेम, सब हैं. ये वेब सीरीज मेरी किताब पर आधारित नहीं है. न मैंने ये सीरीज देखी है और न मैं किसी तौर पर इसका हिस्सा हूं. अगर सीरीज में पाकिस्तानी आतंकवादियों के असली नाम नहीं बताये गए हैं तो ये तो ऐसी बात है, जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता. मैं सिर्फ तथ्य बता सकता हूं कि हां, पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हिंदू कोड नेम रखे थे, हाइजैकिंग के दौरान.”

इस सीरीज़ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. उन्होंने इस सीरीज़ के ज़रिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है. इसमें पत्रलेखा, पूजा गौर और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं. सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में जमीन के लिए पड़ोसियों ने एक-दूसरे पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई, दोनों की हालत गंभीर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जमीन के लिए पड़ोसियों ने एक-दूसरे…

2 hours ago

महीने भर से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं पतैलिया महादलित बस्ती के लोग

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के पतैलिया वार्ड…

3 hours ago

मारपीट व लूटपाट को लेकर विभूतिपुर थाने में दिया आवेदन…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…

3 hours ago

साक्षी, प्रणव और आर्जू को किया गया सम्मानित, BDO ने छात्रों को और अधिक परिश्रम कर आगे बढ़ने की दी सलाह

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के जेपीएनएस उच्चतर…

3 hours ago

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर प्रसाद सिंह के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के देशरी कर्रख…

3 hours ago

डॉ. मनोज ने मोरदिवा गांव में आग से तबाह परिवार को दी सहायता

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत मोरदिवा गांव…

3 hours ago