बिहार: गंगा का रौद्र रूप, खिलौने की तरह ढह रहे घर, महज कुछ सेकेंडो में आंखों के सामने बह गया दो मंजिला मकान
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. भागलपुर और मुंगेर का एक बड़ा इलाका बाढ़ से तबाह हो रहा है. ऐसे में गंगा की तेज बहाव के कारण कई घर और मकान नदी में समा जा रहे हैं. यहां दो मंजिला मकान के गंगा नदी में समा जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 10 सेकेंड के अंदर पूरी इमारत नदी में विलीन हो गई.
बता दें कि बाढ़ के दौरान इन इलाकों में गंगा की तेज धार के कारण काफी कटाव होता है. इस कारण कई गांव नदी में समा जाते हैं. इन दिनों भी कटाव जारी है. एक तो बाढ़ ऊपर से भागलपुर में देर रात से तेज आंधी और बारिश की वजह से बाढ़ग्रस्त इलाके और बाढ़ पीड़ितों के कैम्प में कोहराम मच हुआ है. नदी किनारे वाले इलाके में जहां गंगा नदी का तेज बहाव है. वहां कई मकान नजर के सामने गंगा में विलीन होते दिखे.
एनएच 80 की कई सड़कों पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव है तो कई रास्तों पर पेड़ के गिरने से आवाजाही बाधित हो गया. गंगा नदी में जलस्तर तकरीबन 14 सेंटीमीटर कम जरूर हुआ है, लेकिन नदी में खतरे के निशान से लगभग डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है. इस वजह से इधर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कुछ के रूट भी बदल गए हैं.
बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग ऊंची जगहों पर सरकारी कैंपों में पनाह लिये हुए हैं. इनका सबकुछ बर्बाद हो चुका है. वहीं गंगा किनारे के इलाकों में कटाव भी बदस्तूर जारी है. कटाव के दौरान गांव के गांव गंगा नदी में कटकर विलीन हो जाते हैं. इन दिनों बाढ़ग्रस्त इलाकों में ऐसा नजारा आम होता है.