शुक्रवार, सितम्बर 20, 2024
Latest:

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

ललन सिंह का नेता प्रतिपक्ष पर हमला, तेजस्वी यादव की यात्रा को लकर कही ये बात

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है. ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव जहां चाहें वहां की यात्रा करें. किसी को भी यहां यात्रा करने से कोई रोक-टोक नहीं है. लेकिन, उनकी यात्रा का रिजल्ट लड्डू ही आने वाला है. इसलिए हमलोग उनकी यात्रा पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों का भी समर्थन दिया है और कहां है सीएम साहब ने सही बात कही है.

राजद को सफाई की परिभाषा नहीं मालूम

दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब यह सवाल किया गया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बिहार के सीएम ने कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई, अब वह गलती नहीं करेंगे और वापस से राजद के पास नहीं जाएंगे. लेकिन, उनके इस बयान पर राजद का कहना है कि नीतीश कुमार को सफाई देना क्यों पड़ रहा है. इसके बाद ललन सिंह ने कहा कि पहले राजद वाले को यह मालूम होना चाहिए कि सफाई देना क्या होता है और गलती स्वीकारना क्या होता है. यदि सीएम साहब अपनी गलती स्वीकार रहें हैं और इसमें सफाई की बात कहाँ से आती है.

लालू यादव की बातों का कोई मोल नहीं

इसके अलावा उनसे जब लालू यादव की लाडली बिटियां की ट्वीट को लेकर सवाल किया गया कि उनका कहना है कि नीतीश कुमार अपने वादे पर कायम नहीं रहते हैं, तो ललन सिंह ने कहा कि हर किसी के बातों को बेबजह ध्यान नहीं देना चाहिए. उनके बारे में हर कोई जानता है कि उनकी राजनीति समझ कैसी हैं. इसलिए जरूरी नहीं की उनकी बातों पर पलटवार किया जाए या फिर ध्यान दिया जाए.

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150