समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना शहर में गंगा को प्रवेश से रोकने की जद्दोजहद, 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

पटना में बाढ़ के हालात कई इलाकों में बने हुए हैं. जिले में गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा है. हालांकि अब गंगा के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है. जिसने राहत मिलने के संदेश दिए हैं. रविवार को पटना के दीघा घाट पर गंगा नदी का जल स्तर 24 सेंटीमीटर कम हुआ. वहीं, गांधी घाट पर 14 सेंटीमीटर कमी आयी. शनिवार को भी गंगा नदी के जल स्तर में कमी आयी थी. रविवार को दीघा घाट पर जल स्तर 51.47 मीटर, गांधी घाट में 50.07 मीटर व हथिदह में 43.41 मीटर रहा. हालांकि, अब भी गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर ही है. इसलिए फिलहाल दियारा क्षेत्र, शहर में बिंद टोली सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी फैला हुआ है. बिंद टोली के लोग गंगापथ पर शरण लिये हुए हैं. दियारे के लोग जनार्दन घाट के पास मवेशियों के साथ रह रहे हैं.

गंगा व पुनपुन का जल स्तर बढ़ने से स्लूइस गेट किये गये बंद

पटना जिले में गंगा व उसकी सहायक नदियों में जल स्तर बढ़ने से स्लूइस गेट बंद कर दिया गया है, ताकि शहर में पानी का प्रवेश नहीं हो. स्लूइस गेट बंद होने से शहरों के नालों का पानी निकालने का काम पंपसेटों द्वारा किया जा रहा है. सूत्र ने बताया कि दीघा लॉक को बंद कर दिया गया है. कुर्जी के पास गंगा टावर के पास पंप सेट से नालों के पानी की निकासी की जा रही है. जानकारों के अनुसार नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे आने पर ही स्लूइस गेट खोला जायेगा. सूत्र ने बताया कि बादशाही नाले के पानी की निकासी खानपुर व बरमुत्ता स्लूइस गेट से की जाती है. खानपुर से गंगा व बरमुत्ता से पुनपुन नदी में नाले का पानी स्लूइस गेट से निकाला जाता है.

IMG 20240904 WA0165

IMG 20230604 105636 460

12 जिलों में 12 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित

बक्सर,भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, मुंगेर,खगड़िया,समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय,भागलपुर और कटिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 12 लाख से अधिक की आबादी संकट में घिरी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों को अलर्ट मोड पर रखा है और तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. विभाग ने जिलों को निर्देश दिये हैं कि जिन क्षेत्रों में पानी फैल रहा है,वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए.

IMG 20240904 WA0139

ट्रेनों का परिचालन भी हुआ बाधित

वहीं राज्य में बारिश नहीं होने के बावजूद कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. इसके कारण रेलवे ट्रैक भी जलमग्न हो गये हैं. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या 195 के ग्रिडर तक शनिवार की देर रात बाढ़ का पानी पहुंच गया. इससे रात 11.45 बजे से इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस कारण नौ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150